Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा से पहले अलर्ट! आतंकियों की हर साजिश होगी नाकाम, सेना ने मुस्तैद की सुरक्षा व्यवस्था

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू कश्मीर को छावनी में बदल दिया है. जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पाकिस्तान की हर नापाक गतिविधि पर नजर रख रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले बीएसएफ ने जम्मू में पाकिस्तान से सटी करीब 200 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है. सीमा के साथ हुई तारबंदी के पास जहां बीएसएफ के जवान और उपकरण 24 घंटे पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर नजर रखे हुए हैं, वहीं सीमा के साथ लगते हुए इलाकों में बीएसएफ व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रही है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अमरनाथ यात्रा के दौरान सीमा पार से यात्रा में खलल डालने के मकसद से आतंकी या फिर ड्रोन से हथियार भेज सकता है. सुरक्षा एजेंसी के इस अलर्ट के बाद सीमा के चारों ओर ना केवल गश्त बढ़ाई गई, बल्कि इलाके को डोमिनेट करने के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.  चप्पे-चप्पे की चल रही निगरानीबीएसएफ के जवान सीमा से सटे हुए इलाकों में उपकरण लेकर चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं. सीमा से सटे हुए इन इलाकों में बीएसएफ के जवान सीमा के साथ लग रहे इलाकों और जंगलों की जांच कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाकिस्तान इस इलाके में किसी नापाक साजिश को अंजाम न दे.  बॉर्डर पार के लिए पाक आतंकी करते टनल का इस्तेमालबीएसएफ के जवान इस इलाके में हथियार, ड्रोन्स को खोजने के लिए ऑपरेशन के साथ-साथ एंटी टनलिंग ऑपरेशन भी चला रहे हैं, ताकि पाकिस्तान की सुरंग वाली साजिश को बेनकाब किया जा सके. गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से पाकिस्तान भारतीय सीमा में अपने आतंकी भेजने के लिए टनल का इस्तेमाल करता रहा है और इस टनल का पता लगाने के लिए बीएसएफ इन दिनों सीमा पर यह ऑपरेशन चला रही है.

Jun 29, 2025 - 16:30
 0
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा से पहले अलर्ट! आतंकियों की हर साजिश होगी नाकाम, सेना ने मुस्तैद की सुरक्षा व्यवस्था

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू कश्मीर को छावनी में बदल दिया है. जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पाकिस्तान की हर नापाक गतिविधि पर नजर रख रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले बीएसएफ ने जम्मू में पाकिस्तान से सटी करीब 200 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है. सीमा के साथ हुई तारबंदी के पास जहां बीएसएफ के जवान और उपकरण 24 घंटे पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर नजर रखे हुए हैं, वहीं सीमा के साथ लगते हुए इलाकों में बीएसएफ व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रही है.

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अमरनाथ यात्रा के दौरान सीमा पार से यात्रा में खलल डालने के मकसद से आतंकी या फिर ड्रोन से हथियार भेज सकता है. सुरक्षा एजेंसी के इस अलर्ट के बाद सीमा के चारों ओर ना केवल गश्त बढ़ाई गई, बल्कि इलाके को डोमिनेट करने के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. 

चप्पे-चप्पे की चल रही निगरानी

बीएसएफ के जवान सीमा से सटे हुए इलाकों में उपकरण लेकर चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं. सीमा से सटे हुए इन इलाकों में बीएसएफ के जवान सीमा के साथ लग रहे इलाकों और जंगलों की जांच कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाकिस्तान इस इलाके में किसी नापाक साजिश को अंजाम न दे. 

बॉर्डर पार के लिए पाक आतंकी करते टनल का इस्तेमाल

बीएसएफ के जवान इस इलाके में हथियार, ड्रोन्स को खोजने के लिए ऑपरेशन के साथ-साथ एंटी टनलिंग ऑपरेशन भी चला रहे हैं, ताकि पाकिस्तान की सुरंग वाली साजिश को बेनकाब किया जा सके. गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से पाकिस्तान भारतीय सीमा में अपने आतंकी भेजने के लिए टनल का इस्तेमाल करता रहा है और इस टनल का पता लगाने के लिए बीएसएफ इन दिनों सीमा पर यह ऑपरेशन चला रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow