Akshaya Tritiya 2025 Wishes in Hindi: अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं, ये खास संदेश अपनों को भेजकर दें बधाई
Akshaya Tritiya 2025 Wishes in Hindi: आज अक्षय तृतीया है. ये दिन अक्षय माना जाता है, यानी इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नए काम की शुरुआत, निवेश आदि अक्षय फल प्रदान करते हैं. अक्षय का अर्थ है जो कभी खत्म नहीं होता. यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है, क्योंकि सोना मां लक्ष्मी से जुड़ा है और इस दिन घर में सोना लाने से धन लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से निवास करती हैं. अक्षय तृतीया से ही त्रेतायुग शुरू हुआ था. इस दिन युधिष्ठिर को अक्षय पात्र मिला था. वहीं गणपति जी ने महाभारत लिखने की शुरुआत की थी. अक्षय तृतीया के दिन अपनों को ये खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर आप भी उनकी खुशहाली, तरक्की की कामना कर सकते हैं. कामयाबी कदम चूमती रहेखुशियां आस पास घूमती रहे,धन की हो भरमारमिले अपनों का प्यारअक्षय तृतीया की शुभकामनाएं हर काम पूरा हो कोई सपना ना अधूरा होधन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवनघर में हो लक्ष्मी का आगमन अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं अक्षय रहे सुख आपकाअक्षय रहे धन आपका,अक्षय रहे प्रेम आपकाअक्षय रहे स्वास्थ्य आपका. अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकीमां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकीइस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपकेधन-वैभव की देवी घर आएं आपके अक्षय तृतीया आई हैसंग खुशियां लाई हैसुख समृद्धि पाई हैप्रेम की बहार छाई है घनर घनर बरसे जैसे घटावैसे ही हो धन की वर्षामंगलमय हो यह त्यौहारभेंट में आए उपहार ही उपहारअक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना होअपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में होंशुभ अक्षय तृतीया Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करना ये काम, रुठ कर चलीं जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Akshaya Tritiya 2025 Wishes in Hindi: आज अक्षय तृतीया है. ये दिन अक्षय माना जाता है, यानी इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नए काम की शुरुआत, निवेश आदि अक्षय फल प्रदान करते हैं. अक्षय का अर्थ है जो कभी खत्म नहीं होता. यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है, क्योंकि सोना मां लक्ष्मी से जुड़ा है और इस दिन घर में सोना लाने से धन लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से निवास करती हैं.
अक्षय तृतीया से ही त्रेतायुग शुरू हुआ था. इस दिन युधिष्ठिर को अक्षय पात्र मिला था. वहीं गणपति जी ने महाभारत लिखने की शुरुआत की थी. अक्षय तृतीया के दिन अपनों को ये खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर आप भी उनकी खुशहाली, तरक्की की कामना कर सकते हैं.
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
हर काम पूरा हो कोई सपना ना अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके
अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आए उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों
शुभ अक्षय तृतीया
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करना ये काम, रुठ कर चलीं जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






