Akshaya Tritiya 2025 Daan: निष्फल नहीं जाएगा अक्षय तृतीया पर किया दान, जानें राशि अनुसार क्या देना रहेगा शुभ

Akshaya Tritiya 2025 Daan: वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है, जोकि आज 30 अप्रैल 2025 है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. यानि इस दिन आप बिना मुहूर्त देखें सभी तरह के शुभ कार्य कर सकते हैं. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की खरीदारी, लक्ष्मी नारायण की पूजा और दान का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर दिया गए गए दान का पुण्यफल कभी समाप्त नहीं होता है. इस दिन आप कई तरह की चीजें अपने सामर्थ्यनुसार कर सकते हैं, लेकिन राशि अनुसार दान देने से आपकी हर समस्या का समाधान होगा और पुण्य फल का लाभ कमाएंगे.   अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या दान करें (Rashi Anusar Daan) मेष राशि (Aries): अक्षय तृतीया पर मेष राशि वाले जातक चावल का दान करें. इससे आर्थिक लाभ और समृद्धि मिलेगी. वृषभ (Taurus): अक्षय फल की प्राप्ति के लिए आज वृषभ राशि वाले मौसमी फलों का दान कर सकते हैं. मिथुन (Gemini): खीरे का दान करना मिथुन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इससे कामकाज में बढ़ोतरी होगी. कर्क (Cancer): कर्क राशि वाले गरीब और जरूरतमंदों में वस्त्र, फल या अनाज का दान कर सकते हैं. सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए आज गरीब या ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ रहेगा. कन्या (Virgo): कन्या राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर छाया (पंखा) और जल का दान कर सकते हैं. इससे करियर में ग्रोथ आएगी. तुला (Libra): तुला राशि वाले आज आटा, दूध, दही आदि जैसी चीजों का दान करें, इससे जीवन में शीतलता आएगी. वृश्चिक (Scorpio): अक्षय तृतीया पर वृश्चिक राशि वाले जातक जल, अन्न और मिठाई का दान करें. धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों में मौसमी फल बांटे. मकर (Capricorn): आपके लिए आज मिठाई का दान करना शुभ रहेगा. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वाले चना या फिर चने की सत्तू, सत्तू के शरबत आदि का दान करें. मीन (Pisces): अक्षय तृतीया पर पीली रंग की वस्तु का दान करना मीन राशि के लिए लाभकारी रहेगा. ये भी पढ़ें: Morning Lucky Sign: सुबह-सुबह इन 5 चीजों में हो जाए किसी एक के दर्शन तो समझ लें काम बन गयाDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Apr 30, 2025 - 11:30
 0
Akshaya Tritiya 2025 Daan: निष्फल नहीं जाएगा अक्षय तृतीया पर किया दान, जानें राशि अनुसार क्या देना रहेगा शुभ

Akshaya Tritiya 2025 Daan: वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है, जोकि आज 30 अप्रैल 2025 है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. यानि इस दिन आप बिना मुहूर्त देखें सभी तरह के शुभ कार्य कर सकते हैं.

इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की खरीदारी, लक्ष्मी नारायण की पूजा और दान का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर दिया गए गए दान का पुण्यफल कभी समाप्त नहीं होता है. इस दिन आप कई तरह की चीजें अपने सामर्थ्यनुसार कर सकते हैं, लेकिन राशि अनुसार दान देने से आपकी हर समस्या का समाधान होगा और पुण्य फल का लाभ कमाएंगे.  

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार क्या दान करें (Rashi Anusar Daan)

मेष राशि (Aries): अक्षय तृतीया पर मेष राशि वाले जातक चावल का दान करें. इससे आर्थिक लाभ और समृद्धि मिलेगी.

वृषभ (Taurus): अक्षय फल की प्राप्ति के लिए आज वृषभ राशि वाले मौसमी फलों का दान कर सकते हैं.

मिथुन (Gemini): खीरे का दान करना मिथुन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इससे कामकाज में बढ़ोतरी होगी.

कर्क (Cancer): कर्क राशि वाले गरीब और जरूरतमंदों में वस्त्र, फल या अनाज का दान कर सकते हैं.

सिंह (Leo): सिंह राशि वालों के लिए आज गरीब या ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ रहेगा.

कन्या (Virgo): कन्या राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर छाया (पंखा) और जल का दान कर सकते हैं. इससे करियर में ग्रोथ आएगी.

तुला (Libra): तुला राशि वाले आज आटा, दूध, दही आदि जैसी चीजों का दान करें, इससे जीवन में शीतलता आएगी.

वृश्चिक (Scorpio): अक्षय तृतीया पर वृश्चिक राशि वाले जातक जल, अन्न और मिठाई का दान करें.

धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले आज अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों में मौसमी फल बांटे.

मकर (Capricorn): आपके लिए आज मिठाई का दान करना शुभ रहेगा. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वाले चना या फिर चने की सत्तू, सत्तू के शरबत आदि का दान करें.

मीन (Pisces): अक्षय तृतीया पर पीली रंग की वस्तु का दान करना मीन राशि के लिए लाभकारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Morning Lucky Sign: सुबह-सुबह इन 5 चीजों में हो जाए किसी एक के दर्शन तो समझ लें काम बन गया
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow