93 साल में पहली बार, ऋषभ पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने; लिख डाला नया इतिहास

Rishabh Pant Century: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने इतिहास रच डाला है. वो टेस्ट इतिहास में ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया हो. वो पहले ही रेड-बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए और अब दूसरी पारी में 120 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. भारतीय टीम ने अपना पहला ऑफिशियल टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था. अब तक 93 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाया था. अब ऋषभ पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं, जिन्होंने किसी विदेशी टूर पर खेलते हुए दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है. पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं, लेकिन दुनिया में यह कीर्तिमान सबसे पहले एंडी फ्लावर ने रचा था. जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर थे, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसा किया था. ऋषभ पंत ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है. ऐसे 7वें भारतीय बने पंत बता दें कि ऋषभ पंत ऐसे कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की 2 पारियों में शतक लगाया है. सुनील गावस्कर ने 3 बार ऐसा किया है, राहुल द्रविड़ ने 2 बार, विजय हजारे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे भी एक-एक बार ऐसा कर चुके थे. अब इन दिग्गजों की लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है. यह भी पढ़ें: 545 दिन बाद आई स्पेशल पारी, केएल राहुल ने अंग्रेजों को धो डाला; ठोका इंग्लैंड में तीसरा शतक

Jun 23, 2025 - 21:30
 0
93 साल में पहली बार, ऋषभ पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने; लिख डाला नया इतिहास

Rishabh Pant Century: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने इतिहास रच डाला है. वो टेस्ट इतिहास में ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया हो. वो पहले ही रेड-बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए और अब दूसरी पारी में 120 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है.

भारतीय टीम ने अपना पहला ऑफिशियल टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था. अब तक 93 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाया था. अब ऋषभ पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं, जिन्होंने किसी विदेशी टूर पर खेलते हुए दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है.

पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं, लेकिन दुनिया में यह कीर्तिमान सबसे पहले एंडी फ्लावर ने रचा था. जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर थे, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसा किया था. ऋषभ पंत ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

ऐसे 7वें भारतीय बने पंत

बता दें कि ऋषभ पंत ऐसे कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की 2 पारियों में शतक लगाया है. सुनील गावस्कर ने 3 बार ऐसा किया है, राहुल द्रविड़ ने 2 बार, विजय हजारे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे भी एक-एक बार ऐसा कर चुके थे. अब इन दिग्गजों की लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें:

545 दिन बाद आई स्पेशल पारी, केएल राहुल ने अंग्रेजों को धो डाला; ठोका इंग्लैंड में तीसरा शतक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow