6,6...वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में खेल रहे थे टी20 वाली पारी, तभी....जानिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्या हुआ?

Vaibhav Suryavanshi Against England: भारत और इंग्लैंड की यूथ टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये मैच 20 जुलाई से शुरू हुआ है. आज सोमवार, 21 जुलाई को इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट में खेली T20 वाली पारी इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई, तब ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन मैच शुरू होते ही छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का विकेट गिर गया और वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में ही केवल 20 रन बनाकर ही आउट हो गए. वैभव सूर्यवंशी ने इन 20 रनों की पारी में एक चौका और 2 छक्के जड़ दिए. इस 14 साल के खिलाड़ी ने चौके-छक्के से ही 16 रन जोड़ दिए और केवल 4 रन दौड़कर बनाए. वैभव सूर्यवंशी के आउट होने से भारत की पहली विकेट 37 रन पर ही गिर गई. वैभव ने पहले टेस्ट में रचा इतिहास वैभव सूर्यवंशी ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. वैभव इस मैच की पहली पारी में तो केवल 14 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 44 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का जड़ा था. वैभव ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे. इसी के साथ वैभव पहले यूथ टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले और विकेट भी लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इंग्लैंड 309 पर ऑल आउट इंग्लैंड की टीम 309 के स्कोर पर 10 विकेट गंवा दिए. अंग्रेजों की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एकांश सिंह ने बनाए. इस खिलाड़ी ने 155 गेंदों में 117 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान थॉमस रो ने 79 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. यह भी पढ़ें IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी बाहर, BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान

Jul 21, 2025 - 22:30
 0
6,6...वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में खेल रहे थे टी20 वाली पारी, तभी....जानिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्या हुआ?

Vaibhav Suryavanshi Against England: भारत और इंग्लैंड की यूथ टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये मैच 20 जुलाई से शुरू हुआ है. आज सोमवार, 21 जुलाई को इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट में खेली T20 वाली पारी

इंग्लैंड के ऑल आउट होने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई, तब ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन मैच शुरू होते ही छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का विकेट गिर गया और वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में ही केवल 20 रन बनाकर ही आउट हो गए.

वैभव सूर्यवंशी ने इन 20 रनों की पारी में एक चौका और 2 छक्के जड़ दिए. इस 14 साल के खिलाड़ी ने चौके-छक्के से ही 16 रन जोड़ दिए और केवल 4 रन दौड़कर बनाए. वैभव सूर्यवंशी के आउट होने से भारत की पहली विकेट 37 रन पर ही गिर गई.

वैभव ने पहले टेस्ट में रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. वैभव इस मैच की पहली पारी में तो केवल 14 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 44 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का जड़ा था. वैभव ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे. इसी के साथ वैभव पहले यूथ टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले और विकेट भी लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

इंग्लैंड 309 पर ऑल आउट

इंग्लैंड की टीम 309 के स्कोर पर 10 विकेट गंवा दिए. अंग्रेजों की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एकांश सिंह ने बनाए. इस खिलाड़ी ने 155 गेंदों में 117 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान थॉमस रो ने 79 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी बाहर, BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow