5 साल में 35000 प्रतिशत रिटर्न, 20 पैसे के इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए साढ़े तीन करोड़
Multibagger Stock: हाल में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद हर सार्वजनिक क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है. यानी, अब सेविंग्स से लेकर फिक्स्ड एकाउंट तक के ऊपर पहले की तरह रिटर्न नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों का रुझान और शेयर बाजार की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन, शेयर बाजार के अपने अलग तरह के जोखिम है और उसके फायदे भी. लेकिन हम आज आपको जिस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने कमाल कर दिया है. इस स्टॉक में निवेश करने वाले करोड़पति बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड की. पांच साल में 35000 प्रतिशत रिटर्न इस कंपनी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 20 पैसे थी, लेकिन आज ये 71.62 रुपये हो चुकी है. मतलब, पिछले पांच वर्षों के दौरान ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर ने 35000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होता तो आज वे बढ़कर 3.5 करोड़ से ज्याद हो गया होता. रसायन, तेल और अन्य उद्योगों के लिए बैरल और बड़े ड्रम बनाने वाली ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक 105.81 करोड़ रुपये है और ये हर साल 23 लाश से ज्यादा ड्रम तैयार करती है. स्टॉक ने किया मालामाल इस कंपनी के स्टॉक के अगर एक साल में मिले रिटर्न की बात करें तो इसने करीब 2000 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी ने सालभर पहले एक लाख रुपये लगाया होता तो अब उसे 20 लाख रुपये मिला होता. पिछले साल जून के महीने में इस स्कॉक का भाव 33.40 रुपये था, छह महीने में करीब 72 रुपये हुआ तो वहीं एक साल के बाद अब ये बढ़कर 71.62 रुपये हो गया है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: इजरायल-ईरान तनाव के बीच 233 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, इंडसइंड बैंक समेत इन स्टॉक्स में आया उछाल

Multibagger Stock: हाल में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद हर सार्वजनिक क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है. यानी, अब सेविंग्स से लेकर फिक्स्ड एकाउंट तक के ऊपर पहले की तरह रिटर्न नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों का रुझान और शेयर बाजार की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन, शेयर बाजार के अपने अलग तरह के जोखिम है और उसके फायदे भी.
लेकिन हम आज आपको जिस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने कमाल कर दिया है. इस स्टॉक में निवेश करने वाले करोड़पति बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड की.
पांच साल में 35000 प्रतिशत रिटर्न
इस कंपनी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 20 पैसे थी, लेकिन आज ये 71.62 रुपये हो चुकी है. मतलब, पिछले पांच वर्षों के दौरान ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयर ने 35000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होता तो आज वे बढ़कर 3.5 करोड़ से ज्याद हो गया होता.
रसायन, तेल और अन्य उद्योगों के लिए बैरल और बड़े ड्रम बनाने वाली ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक 105.81 करोड़ रुपये है और ये हर साल 23 लाश से ज्यादा ड्रम तैयार करती है.
स्टॉक ने किया मालामाल
इस कंपनी के स्टॉक के अगर एक साल में मिले रिटर्न की बात करें तो इसने करीब 2000 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी ने सालभर पहले एक लाख रुपये लगाया होता तो अब उसे 20 लाख रुपये मिला होता. पिछले साल जून के महीने में इस स्कॉक का भाव 33.40 रुपये था, छह महीने में करीब 72 रुपये हुआ तो वहीं एक साल के बाद अब ये बढ़कर 71.62 रुपये हो गया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






