40 हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ

iPhone 15 Discount offer: एप्पल ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले पुराने मॉडलों की कीमतों में भारी कमी की है. इस बार सबसे ज्यादा फायदा iPhone 15 पर मिल रहा है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. iPhone 15 की नई कीमतें लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी. पिछले साल एप्पल ने इसकी कीमत 69,900 रुपये कर दी थी. अब ई-कॉमर्स साइट्स पर यह और भी सस्ता मिल रहा है. Flipkart पर iPhone 15 अब सिर्फ 64,900 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ बैंक ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है. वहीं, Amazon पर कीमत और भी कम होकर 59,900 रुपये तक आ गई है. साथ ही कैशबैक ऑफर के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस करीब 58,103 रुपये पड़ सकता है. इसके अलावा आईफोन 13 के 128जीबी वेरिएंट को एक्सचेंज पर 21,100 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि ये आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करता है. इन सभी ऑफर्स के बाद आप फोन को 40 हजार रुपये से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करते हैं और आपका पुराना स्मार्टफोन 20,000 रुपये तक की वैल्यू देता है तो नया iPhone 15 आपको 40,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी. iPhone 15 के फीचर्स यह मॉडल पांच रंगों में उपलब्ध है ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो. इसमें 6.1-इंच Super Retina XDR स्क्रीन, Dynamic Island दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें रियर में ड्युअल सेटअप (48MP मेन कैमरा + 12MP अल्ट्रा-वाइड) और फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा. ये फोन A16 Bionic चिप, 6GB RAM के साथ आता है. ये iOS 17 पर चलता है जिसे iOS 18 तक अपग्रेड किया जा सकता है. Flipkart पर OPPO पर भी भारी डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर OPPO K13 5G पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि इस फोन के 256GB वेरिएंट की असल कीमत 24,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इसे महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे बैंक ऑफर्स के तहत और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवेंट

Sep 9, 2025 - 09:30
 0
40 हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ

iPhone 15 Discount offer: एप्पल ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले पुराने मॉडलों की कीमतों में भारी कमी की है. इस बार सबसे ज्यादा फायदा iPhone 15 पर मिल रहा है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था.

iPhone 15 की नई कीमतें

लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी. पिछले साल एप्पल ने इसकी कीमत 69,900 रुपये कर दी थी. अब ई-कॉमर्स साइट्स पर यह और भी सस्ता मिल रहा है. Flipkart पर iPhone 15 अब सिर्फ 64,900 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ बैंक ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है. वहीं, Amazon पर कीमत और भी कम होकर 59,900 रुपये तक आ गई है.

साथ ही कैशबैक ऑफर के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस करीब 58,103 रुपये पड़ सकता है. इसके अलावा आईफोन 13 के 128जीबी वेरिएंट को एक्सचेंज पर 21,100 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि ये आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करता है. इन सभी ऑफर्स के बाद आप फोन को 40 हजार रुपये से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करते हैं और आपका पुराना स्मार्टफोन 20,000 रुपये तक की वैल्यू देता है तो नया iPhone 15 आपको 40,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.

iPhone 15 के फीचर्स

यह मॉडल पांच रंगों में उपलब्ध है ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो. इसमें 6.1-इंच Super Retina XDR स्क्रीन, Dynamic Island दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें रियर में ड्युअल सेटअप (48MP मेन कैमरा + 12MP अल्ट्रा-वाइड) और फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा. ये फोन A16 Bionic चिप, 6GB RAM के साथ आता है. ये iOS 17 पर चलता है जिसे iOS 18 तक अपग्रेड किया जा सकता है.

Flipkart पर OPPO पर भी भारी डिस्काउंट

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर OPPO K13 5G पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि इस फोन के 256GB वेरिएंट की असल कीमत 24,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इसे महज 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे बैंक ऑफर्स के तहत और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवेंट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow