22 साल की उम्र में संभालने जा रही 219118722000 का कारोबार, जानें कौन हैं आनंदमयी बजाज?

Anandamayi Bajaj:  आनंदमयी बजाज इन दिनों सोशल मीडिया और कॉर्पोरेट जगत में सुर्खियां बटोर रही हैं. महज 22 साल की उम्र की आनंदमयी बजाज ग्रुप के चेयरमैन कुशाग्र बजाज की बेटी हैं. इतनी कम उम्र में ही आनंदमयी की बतौर जनरल मैनेजर (स्ट्रैटेजी) कंपनी में जॉइनिंग की है. इसी के साथ अब वह 2.5 अरब डॉलर के अपने फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाएंगी. अपने पिता की दी गई इस नई जिम्मेदारी के साथ आनंदमयी कंपनी के स्ट्रैटेजी डिपार्टमेंट का कामकाज संभालेंगी. अभी जून में ही हुईं ग्रैजुएट  आनंदमयी की मां वासवदत्ता बजाज आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बहन हैं. आनंदमयी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जून में फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स और मैथेमेटिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की हैं. अपनी इस नई जिम्मेदारी के साथ आनंदमयी ग्रुप के अलग-अलग व्यवसायों की लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगी और बाद में कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगी.  आनंदमयी को जानवरों से भी बहुत लगाव है. इसके अलावा, वह महिला सशक्तिकरण को लेकर भी काफी जागरूक हैं. उनके दो भाई हैं - युगादिकृत (20) और विश्वरूप (17). युगादिकृत फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और अगले दो सालों में कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे, जबकि विश्वरूप HR कॉलेज के स्टूडेंट हैं और पोलो चैंपियन भी हैं.  A New Chapter in the Bajaj Legacy ✨We are proud to welcome Ms. Anandamayi Bajaj, daughter of our group Chairman, Mr. Kushagra Bajaj and the 5th generation of the Bajaj family, into the Bajaj Group as General Manager Group Strategy.Anandamayi joins the $2.5 billion family… pic.twitter.com/128LU7gWwO — Bajaj Group (@thebajajgroup) August 11, 2025 100 साल पुरानी कंपनी का बड़ा है कारोबार  लगभग 100 साल पुरानी कंपनी बजाज ग्रुप का कारोबार चीनी, इथेनॉल, बिजली और पर्सनल केयर जैसे कई अलग-अलग सेगमेंट में फैला हुआ है. 1930 में जमनालाल बजाजन ने इस कंपनी को शुरू किया था, जो आज 12,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है. फिलहाल कुशाग्र बजाज, राजीव बजाज और संजीव बजाज के हाथों कंपनी की कमान है. राजीव और संजीव, कुशाग्र के चचेरे भाई हैं. राजीव बजाज के बेटे ऋषभ बजाज बजाज ऑटो में डिविजनल मैनेजर (Product Strategy)हैं. जबकि संजीव की बेटी संजलि बजाज फिनसर्व में काम करने के बाद वर्तमान में हार्वर्ड से एमबीए कर रही हैं.  ये भी पढ़ें:  बेटे आर्यन खान के साथ शाहरुख खान बनाएंगे प्रीमियम शराब, लिकर कंपनी Radico Khaitan के साथ मिलाया हाथ

Aug 13, 2025 - 17:30
 0
22 साल की उम्र में संभालने जा रही 219118722000 का कारोबार, जानें कौन हैं आनंदमयी बजाज?

Anandamayi Bajaj:  आनंदमयी बजाज इन दिनों सोशल मीडिया और कॉर्पोरेट जगत में सुर्खियां बटोर रही हैं. महज 22 साल की उम्र की आनंदमयी बजाज ग्रुप के चेयरमैन कुशाग्र बजाज की बेटी हैं. इतनी कम उम्र में ही आनंदमयी की बतौर जनरल मैनेजर (स्ट्रैटेजी) कंपनी में जॉइनिंग की है. इसी के साथ अब वह 2.5 अरब डॉलर के अपने फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाएंगी. अपने पिता की दी गई इस नई जिम्मेदारी के साथ आनंदमयी कंपनी के स्ट्रैटेजी डिपार्टमेंट का कामकाज संभालेंगी.

अभी जून में ही हुईं ग्रैजुएट 

आनंदमयी की मां वासवदत्ता बजाज आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बहन हैं. आनंदमयी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जून में फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स और मैथेमेटिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की हैं. अपनी इस नई जिम्मेदारी के साथ आनंदमयी ग्रुप के अलग-अलग व्यवसायों की लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगी और बाद में कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगी. 

आनंदमयी को जानवरों से भी बहुत लगाव है. इसके अलावा, वह महिला सशक्तिकरण को लेकर भी काफी जागरूक हैं. उनके दो भाई हैं - युगादिकृत (20) और विश्वरूप (17). युगादिकृत फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और अगले दो सालों में कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे, जबकि विश्वरूप HR कॉलेज के स्टूडेंट हैं और पोलो चैंपियन भी हैं. 

100 साल पुरानी कंपनी का बड़ा है कारोबार 

लगभग 100 साल पुरानी कंपनी बजाज ग्रुप का कारोबार चीनी, इथेनॉल, बिजली और पर्सनल केयर जैसे कई अलग-अलग सेगमेंट में फैला हुआ है. 1930 में जमनालाल बजाजन ने इस कंपनी को शुरू किया था, जो आज 12,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है. फिलहाल कुशाग्र बजाज, राजीव बजाज और संजीव बजाज के हाथों कंपनी की कमान है.

राजीव और संजीव, कुशाग्र के चचेरे भाई हैं. राजीव बजाज के बेटे ऋषभ बजाज बजाज ऑटो में डिविजनल मैनेजर (Product Strategy)हैं. जबकि संजीव की बेटी संजलि बजाज फिनसर्व में काम करने के बाद वर्तमान में हार्वर्ड से एमबीए कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: 

बेटे आर्यन खान के साथ शाहरुख खान बनाएंगे प्रीमियम शराब, लिकर कंपनी Radico Khaitan के साथ मिलाया हाथ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow