22 लाख लेकर GST केस में रिश्वत देने पहुंचे थे आरोपी, CBI ने चलाया ऐसा ऑपरेशन, रंगे हाथ किया गिरफ्तार

CBI ने एक बेहद अनोखे ऑपरेशन में दो प्राइवेट लोगों को 22 लाख रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ये पूरा मामला GST इंटेलिजेंस के एक सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है, जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इस पूरे खेल का भंडाफोड़ कराया. CBI के मुताबिक, GST इंटेलिजेंस विभाग के सुपरिटेंडेंट कुछ ऑनलाइन कंपनियों की टैक्स चोरी की जांच कर रहे थे. तभी आरोपी उनसे संपर्क में आए और केस को अपने पक्ष में करवाने के लिए 22 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की, लेकिन अधिकारी ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया और तुरंत सीबीआई को इसकी शिकायत दी. आरोपी को रंगे हाथ CBI ने पकड़ा इसके बाद सीबीआई ने एक रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया. इस बार रिश्वत लेने वाले नहीं, बल्कि रिश्वत देने वाले जाल में फंसने वाले थे. जैसे ही आरोपी पैसे लेकर पहुंचे, सीबीआई टीम ने उन्हें वहीं दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राम सेवक सिंह और सचिन कुमार गुप्ता है. ठिकानों पर चल रहा सर्च ऑपरेशन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जांच में और भी अहम सबूत मिल सकते हैं, जिससे टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है. मामले की जांच जारी है. ये भी पढ़ें:- उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका हुई खारिज तो भड़कीं महुआ मोइत्रा, जानें क्या कहा?

Sep 3, 2025 - 01:30
 0
22 लाख लेकर GST केस में रिश्वत देने पहुंचे थे आरोपी, CBI ने चलाया ऐसा ऑपरेशन, रंगे हाथ किया गिरफ्तार

CBI ने एक बेहद अनोखे ऑपरेशन में दो प्राइवेट लोगों को 22 लाख रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. ये पूरा मामला GST इंटेलिजेंस के एक सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है, जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इस पूरे खेल का भंडाफोड़ कराया.

CBI के मुताबिक, GST इंटेलिजेंस विभाग के सुपरिटेंडेंट कुछ ऑनलाइन कंपनियों की टैक्स चोरी की जांच कर रहे थे. तभी आरोपी उनसे संपर्क में आए और केस को अपने पक्ष में करवाने के लिए 22 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की, लेकिन अधिकारी ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया और तुरंत सीबीआई को इसकी शिकायत दी.

आरोपी को रंगे हाथ CBI ने पकड़ा

इसके बाद सीबीआई ने एक रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया. इस बार रिश्वत लेने वाले नहीं, बल्कि रिश्वत देने वाले जाल में फंसने वाले थे. जैसे ही आरोपी पैसे लेकर पहुंचे, सीबीआई टीम ने उन्हें वहीं दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राम सेवक सिंह और सचिन कुमार गुप्ता है.

ठिकानों पर चल रहा सर्च ऑपरेशन

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों पर सर्च शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जांच में और भी अहम सबूत मिल सकते हैं, जिससे टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:- उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका हुई खारिज तो भड़कीं महुआ मोइत्रा, जानें क्या कहा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow