15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, डमी बम पहुंचा फोर्ट के अंदर, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इस बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम के साथ लाल किले के अंदर पहुंच गई. सुरक्षा में चूक की वजह से ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. डीसीपी राजा बांठिया ने सिक्योरिटी को दुरुस्त करने का आदेश दिया था. 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए ड्रिल की गई थी. इसी दौरान पुलिसकर्मी डमी बम लाल किले में लेकर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के कारण लाल किला आतंकियों के निशाने पर रहता है, जिससे सुरक्षा में चूक गंभीर मामला है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है. लाल किले में घुसने की कोशिश में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक अहम बात यह भी है कि सोमवार (4 अगस्त) को पांच बांग्लादेशी अवैध रूप से लाल किले में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. अब 15 अगस्त को देखते हुए लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आसमान में भी बढ़ाई सख्ती दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस इसको लेकर आदेश भी जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट्स पर 16 अगस्त तक बैन रहेगा. आदेश में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है.

दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इस बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम के साथ लाल किले के अंदर पहुंच गई. सुरक्षा में चूक की वजह से ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
डीसीपी राजा बांठिया ने सिक्योरिटी को दुरुस्त करने का आदेश दिया था. 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए ड्रिल की गई थी. इसी दौरान पुलिसकर्मी डमी बम लाल किले में लेकर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के कारण लाल किला आतंकियों के निशाने पर रहता है, जिससे सुरक्षा में चूक गंभीर मामला है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.
लाल किले में घुसने की कोशिश में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक
अहम बात यह भी है कि सोमवार (4 अगस्त) को पांच बांग्लादेशी अवैध रूप से लाल किले में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. अब 15 अगस्त को देखते हुए लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने आसमान में भी बढ़ाई सख्ती
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस इसको लेकर आदेश भी जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट्स पर 16 अगस्त तक बैन रहेगा. आदेश में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है.
What's Your Reaction?






