1,2, 3 नहीं पूरे 12 बार ट्रंप ने की भारत-पाक जंग रुकवाने की बात, पीएम मोदी चुप क्यों? 'सरेंडर' पर कांग्रेस काट रही बवंडर

Congress targets BJP: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार यह दावा किए जाने के बाद कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया, इस बयान ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है और उनके ''रवैये'' पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से बीजेपी एक फिल्म बना रही थी - ‘मुकद्दर का सिकंदर’, लेकिन जब फिल्म तैयार हुई तो उसका नाम निकला - ‘नरेंदर का सरेंडर’. उन्होंने कहा कि बहादुरी कोई इंजेक्शन से नहीं आती, वह चरित्र से आती है और बीजेपी-आरएसएस का इतिहास ही कायरता का रहा है. ट्रंप के दावों पर सवाल पवन खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने 12 बार दावा किया कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच का युद्ध रुका. खेड़ा ने कहा, “ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी मिमियाए हुए सरेंडर कर गए. 22 दिनों में ट्रंप एक दर्जन बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया, लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी जवाब नहीं दे सके. यह नाम नरेंद्र और काम सरेंडर की असलियत है.” चीन पर भी निशाना: "डर से नीति नहीं बनती" कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को चीन के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन के सामने भी डरे हुए हैं. यदि आप सच में बहादुर हैं तो चीन से मुकाबले के लिए नीति बनाइए, केवल डायलॉग देने से कुछ नहीं होता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को डायलॉग देने की ट्रेनिंग परेश रावल से मिली है, जिन्हें उन्होंने एक बार सांसद भी बनाया था. ‘पराजय शंकर’ और सरकार की चुप्पी एस जयशंकर को लेकर खेड़ा ने कटाक्ष किया कि वे अब “पराजय शंकर” हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जयशंकर चुप हैं क्योंकि जब भी बोलते हैं तो ट्रोल हो जाते हैं. उन्होंने चीन द्वारा बांग्लादेश की सीमा के पास एयरबेस बनाए जाने पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. "प्रधानमंत्री सेना नहीं, जवाबदेह नेता हैं" बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाने पर खेड़ा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री पर सवाल उठाना सेना पर सवाल उठाने के बराबर नहीं है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री देश के नेता हैं, सेना नहीं. उनसे सवाल पूछना हमारा अधिकार है. अगर हम अपने प्रधानमंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो क्या पाकिस्तान से पूछेंगे?” ‘विपक्ष से डरती है बीजेपी’ पवन खेड़ा ने कहा कि पूरा विपक्ष संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार डर के मारे बुला नहीं रही. “वो विपक्ष से डरते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से डरते हैं, सवालों से डरते हैं, क्योंकि सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है.”

Jun 4, 2025 - 14:30
 0
1,2, 3 नहीं पूरे 12 बार ट्रंप ने की भारत-पाक जंग रुकवाने की बात, पीएम मोदी चुप क्यों? 'सरेंडर' पर कांग्रेस काट रही बवंडर

Congress targets BJP: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार यह दावा किए जाने के बाद कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया, इस बयान ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है और उनके ''रवैये'' पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से बीजेपी एक फिल्म बना रही थी - ‘मुकद्दर का सिकंदर’, लेकिन जब फिल्म तैयार हुई तो उसका नाम निकला - ‘नरेंदर का सरेंडर’. उन्होंने कहा कि बहादुरी कोई इंजेक्शन से नहीं आती, वह चरित्र से आती है और बीजेपी-आरएसएस का इतिहास ही कायरता का रहा है.

ट्रंप के दावों पर सवाल

पवन खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने 12 बार दावा किया कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच का युद्ध रुका. खेड़ा ने कहा, “ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी मिमियाए हुए सरेंडर कर गए. 22 दिनों में ट्रंप एक दर्जन बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया, लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी जवाब नहीं दे सके. यह नाम नरेंद्र और काम सरेंडर की असलियत है.”

चीन पर भी निशाना: "डर से नीति नहीं बनती"

कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को चीन के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन के सामने भी डरे हुए हैं. यदि आप सच में बहादुर हैं तो चीन से मुकाबले के लिए नीति बनाइए, केवल डायलॉग देने से कुछ नहीं होता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को डायलॉग देने की ट्रेनिंग परेश रावल से मिली है, जिन्हें उन्होंने एक बार सांसद भी बनाया था.

‘पराजय शंकर’ और सरकार की चुप्पी

एस जयशंकर को लेकर खेड़ा ने कटाक्ष किया कि वे अब “पराजय शंकर” हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जयशंकर चुप हैं क्योंकि जब भी बोलते हैं तो ट्रोल हो जाते हैं. उन्होंने चीन द्वारा बांग्लादेश की सीमा के पास एयरबेस बनाए जाने पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.

"प्रधानमंत्री सेना नहीं, जवाबदेह नेता हैं"

बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाने पर खेड़ा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री पर सवाल उठाना सेना पर सवाल उठाने के बराबर नहीं है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री देश के नेता हैं, सेना नहीं. उनसे सवाल पूछना हमारा अधिकार है. अगर हम अपने प्रधानमंत्री से सवाल नहीं पूछेंगे तो क्या पाकिस्तान से पूछेंगे?”

‘विपक्ष से डरती है बीजेपी’

पवन खेड़ा ने कहा कि पूरा विपक्ष संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार डर के मारे बुला नहीं रही. “वो विपक्ष से डरते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस से डरते हैं, सवालों से डरते हैं, क्योंकि सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है.”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow