सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? देखें भारत-पाकिस्तान कप्तान की एजुकेशन डिटेल्स

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान सलमान आगा, एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, जब 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. क्रिकेट फील्ड में कौन आगे होगा, ये तो हमें मुकाबले के दौरान पता चल जाएगा, लेकिन एजुकेशन फील्ड में कौन आगे है. यहां आपको इसका जवाब मिलेगा. सूर्यकुमार यादव की एजुकेशन डिटेल्स भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्या एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा पूरी की. इसके बाद सूर्या ने मुंबई के पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. सूर्यकुमार यादव ने इस कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है. सलमान आगा की एजुकेशन डिटेल्स पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान सलमान के एजुकेशन के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान का जन्म लाहौर में हुआ था. सलमान ने अपनी स्कूली पढ़ाई लाहौर से ही की है. इसके बाद सलमान ने कॉलेज में एडमिशन कराया था.  एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हो गया है एलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान सलमान के ही पास है. वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ियों को एशिया कप से बाहर कर दिया गया है. सूर्यकुमार बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, और सलमान...  आपने अक्सर टीवी चैनल और पोस्ट मैच प्रेजंटेशन में सूर्यकुमार यादव को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते देखा होगा. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा अपने देश के बाकी खिलाड़ियों की तरह अंग्रेजी में वीक हैं. सूर्या की तरह सलमान विश्वास के साथ अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं. इसी वजह से उन्हें अक्सर हिंदी में ही बात करते देखा गया है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम. 19 अगस्त को भारतीय टीम का होगा एलान भारतीय टीम ने अब तक एशिया कप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का एलान 19 अगस्त को किया जाएगा. भारतीय टीम की कमान सूर्या संभालते हुए दिख सकते हैं. यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की हत्या, लाहौर में मारी गईं 7 गोलियां; जानें वायरल वीडियो का सच

Aug 17, 2025 - 21:30
 0
सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? देखें भारत-पाकिस्तान कप्तान की एजुकेशन डिटेल्स

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान सलमान आगा, एशिया कप में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे, जब 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. क्रिकेट फील्ड में कौन आगे होगा, ये तो हमें मुकाबले के दौरान पता चल जाएगा, लेकिन एजुकेशन फील्ड में कौन आगे है. यहां आपको इसका जवाब मिलेगा.

सूर्यकुमार यादव की एजुकेशन डिटेल्स

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्या एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा पूरी की. इसके बाद सूर्या ने मुंबई के पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. सूर्यकुमार यादव ने इस कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है.

सलमान आगा की एजुकेशन डिटेल्स

पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान सलमान के एजुकेशन के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान का जन्म लाहौर में हुआ था. सलमान ने अपनी स्कूली पढ़ाई लाहौर से ही की है. इसके बाद सलमान ने कॉलेज में एडमिशन कराया था. 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हो गया है एलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान सलमान के ही पास है. वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ियों को एशिया कप से बाहर कर दिया गया है.

सूर्यकुमार बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, और सलमान... 

आपने अक्सर टीवी चैनल और पोस्ट मैच प्रेजंटेशन में सूर्यकुमार यादव को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते देखा होगा. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा अपने देश के बाकी खिलाड़ियों की तरह अंग्रेजी में वीक हैं. सूर्या की तरह सलमान विश्वास के साथ अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं. इसी वजह से उन्हें अक्सर हिंदी में ही बात करते देखा गया है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.

19 अगस्त को भारतीय टीम का होगा एलान

भारतीय टीम ने अब तक एशिया कप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का एलान 19 अगस्त को किया जाएगा. भारतीय टीम की कमान सूर्या संभालते हुए दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Fact Check: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की हत्या, लाहौर में मारी गईं 7 गोलियां; जानें वायरल वीडियो का सच

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow