साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स की इस कंपनी का जरूरी सिस्टम कर लिया हैक, ठप्प पड़ गया सारा काम

इंटरनेट और कनेक्टिविटी के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. आम लोगों से लेकर बड़ी से बड़ी कंपनियां इस खतरे से दूर नहीं है. हाल ही में साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली UK-बेस्ड कंपनी लैंड रोवर का जरूरी सिस्टम हैक कर लिया. इस वजह से कंपनी का IT सिस्टम ऑफलाइन हो गया और इसका असर कंपनी के प्रोडक्शन के साथ सेल पर भी पड़ा. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.  हैकिंग के पीछे किसके हाथ? रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइबर अटैक के पीछे Scattered Lapsus$ Hunters नामक एक ग्रुप का हाथ है. इसी ग्रुप ने पहले Marks and Spencer पर ऐसा अटैक किया था. बताया जा रहा है कि यह इंग्लिश बोलने वाले एक टीनएजर्स का ग्रुप है. इन्होंने कंपनी के नेटवर्क की एक्सेस पाने की बात मानी है, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने कंपनी का डेटा चोरी करने और मालवेयर इंस्टॉल करने की बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. अपने दावे की पुष्टि के लिए हैकर्स ग्रुप ने दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. स्क्रीनशॉट के आधार पर जानकारों ने बताया कि हैकर्स के हाथ कंपनी की कुछ प्राइवेट जानकारी लगी है.  हैकिंग का हुआ यह असर IT सिस्टम हैक होने के कारण कंपनी के कई फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन रुक गया. साथ ही इससे कार सेल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है. इस हमले के बाद कंपनी ने अपन कर्मचारियों को ऑफिस न आने का आदेश दिया था. कंपनी ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है. उसने इस साइबर अटैक की जांच करने की भी बात कही है. जानकारी के लिए बता दें कि जगुआर लैंड रोवर की साइबर सिक्योरिटी का काम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) देखती है. 2023 में इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. ये भी पढ़ें- अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है मामला

Sep 6, 2025 - 13:30
 0
साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स की इस कंपनी का जरूरी सिस्टम कर लिया हैक, ठप्प पड़ गया सारा काम

इंटरनेट और कनेक्टिविटी के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. आम लोगों से लेकर बड़ी से बड़ी कंपनियां इस खतरे से दूर नहीं है. हाल ही में साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली UK-बेस्ड कंपनी लैंड रोवर का जरूरी सिस्टम हैक कर लिया. इस वजह से कंपनी का IT सिस्टम ऑफलाइन हो गया और इसका असर कंपनी के प्रोडक्शन के साथ सेल पर भी पड़ा. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

हैकिंग के पीछे किसके हाथ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइबर अटैक के पीछे Scattered Lapsus$ Hunters नामक एक ग्रुप का हाथ है. इसी ग्रुप ने पहले Marks and Spencer पर ऐसा अटैक किया था. बताया जा रहा है कि यह इंग्लिश बोलने वाले एक टीनएजर्स का ग्रुप है. इन्होंने कंपनी के नेटवर्क की एक्सेस पाने की बात मानी है, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने कंपनी का डेटा चोरी करने और मालवेयर इंस्टॉल करने की बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. अपने दावे की पुष्टि के लिए हैकर्स ग्रुप ने दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. स्क्रीनशॉट के आधार पर जानकारों ने बताया कि हैकर्स के हाथ कंपनी की कुछ प्राइवेट जानकारी लगी है. 

हैकिंग का हुआ यह असर

IT सिस्टम हैक होने के कारण कंपनी के कई फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन रुक गया. साथ ही इससे कार सेल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है. इस हमले के बाद कंपनी ने अपन कर्मचारियों को ऑफिस न आने का आदेश दिया था. कंपनी ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है. उसने इस साइबर अटैक की जांच करने की भी बात कही है. जानकारी के लिए बता दें कि जगुआर लैंड रोवर की साइबर सिक्योरिटी का काम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) देखती है. 2023 में इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें-

अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है मामला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow