सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, बहू सानिया चंडोक और बेटी सारा के साथ सभी घरवाले आए नजर
Sachin Tendulkar Visit Madhya Pradesh: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ मध्य प्रदेश के शहर महेश्वर गए हैं. सचिन ने फैमिली के साथ कई फोटो भी शेयर की हैं. सचिन के साथ इस ट्रिप पर उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं. अंजली तेंदुलकर की मां एन्नाबेल मेहता भी पूरी फैमिली के साथ इस ट्रिप पर नजर आ रही हैं. लेकिन इस फैमिली फोटो में केवल सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर शामिल नहीं हैं. सचिन तेंदुलकर ने की MP की यात्रा सचिन तेंदुलकर ने अपनी मध्य प्रदेश यात्रा की फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. सचिन नर्मदा नदी में बोटिंग करते भी नजर आ रहे हैं. सचिन ने अपनी इस यात्रा में अहिल्या फोर्ट भी घूमा. सचिन ने पोस्ट के साथ मध्य प्रदेश के कल्चर को देखते हुए उसकी खूब तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'महेश्वर, वो जगह जो ये बताता है कि मध्य प्रदेश को इस अतुल्य भारत का दिल क्यों कहा जाता है'. सचिन ने आगे लिखा कि 'संस्कृति, इतिहास, विरासत और आतिथ्य सबकुछ यहां सब एक साथ है'. सचिन तेंदुलकर को महेश्वर में अहिल्या किले से लेकर शांत नर्मदा नदी तक सब कुछ जादुई लगा. शादी से पहले परिवार संग घूम रहीं सानिया चंडोक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. इस बात को खुद सचिन ने भी मान लिया है. वहीं परिवार के सभी फैमिली फंक्शन में सानिया की मौजूदगी भी इस बात को जाहिर करती है कि अब वे तेंदुलकर परिवार की बहू बनने जा रही हैं. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर भी सानिया नजर आई थीं. सचिन तेंदुलकर की मां के जन्मदिन पर भी सानिया अपने ससुराल पहुंचीं. वहीं अब मध्य प्रदेश की फैमिली ट्रिप पर भी सानिया चंडोक नजर आई, लेकिन इस ट्रिप के सामने आए फोटो में सचिन के बेटे अर्जुन कहीं नजर नहीं आ रहे. View this post on Instagram A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) यह भी पढ़ें Amit Mishra Retirement: 25 साल तक खेलने के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट

Sachin Tendulkar Visit Madhya Pradesh: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ मध्य प्रदेश के शहर महेश्वर गए हैं. सचिन ने फैमिली के साथ कई फोटो भी शेयर की हैं. सचिन के साथ इस ट्रिप पर उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं. अंजली तेंदुलकर की मां एन्नाबेल मेहता भी पूरी फैमिली के साथ इस ट्रिप पर नजर आ रही हैं. लेकिन इस फैमिली फोटो में केवल सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर शामिल नहीं हैं.
सचिन तेंदुलकर ने की MP की यात्रा
सचिन तेंदुलकर ने अपनी मध्य प्रदेश यात्रा की फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. सचिन नर्मदा नदी में बोटिंग करते भी नजर आ रहे हैं. सचिन ने अपनी इस यात्रा में अहिल्या फोर्ट भी घूमा. सचिन ने पोस्ट के साथ मध्य प्रदेश के कल्चर को देखते हुए उसकी खूब तारीफ की है.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'महेश्वर, वो जगह जो ये बताता है कि मध्य प्रदेश को इस अतुल्य भारत का दिल क्यों कहा जाता है'. सचिन ने आगे लिखा कि 'संस्कृति, इतिहास, विरासत और आतिथ्य सबकुछ यहां सब एक साथ है'. सचिन तेंदुलकर को महेश्वर में अहिल्या किले से लेकर शांत नर्मदा नदी तक सब कुछ जादुई लगा.
शादी से पहले परिवार संग घूम रहीं सानिया चंडोक
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. इस बात को खुद सचिन ने भी मान लिया है. वहीं परिवार के सभी फैमिली फंक्शन में सानिया की मौजूदगी भी इस बात को जाहिर करती है कि अब वे तेंदुलकर परिवार की बहू बनने जा रही हैं. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर भी सानिया नजर आई थीं. सचिन तेंदुलकर की मां के जन्मदिन पर भी सानिया अपने ससुराल पहुंचीं. वहीं अब मध्य प्रदेश की फैमिली ट्रिप पर भी सानिया चंडोक नजर आई, लेकिन इस ट्रिप के सामने आए फोटो में सचिन के बेटे अर्जुन कहीं नजर नहीं आ रहे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






