शाहरुख खान की तरह सलमान खान ने भी खरीदी क्रिकेट टीम! जानें कितने करोड़ में मिली फ्रेंचाइजी?

Salman Khan cricket team: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की तरह भाई जान सलमान खान भी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं. हालांकि, सलमान एक टेनिस लीग में टीम के मालिक बने हैं, जबकि शाहरुख खान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं.  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे. यह नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है. आईएसपीएल के सीजन 2 ने टीवी पर 2.8 करोड़ से अधिक दर्शकों की पहुंच बनाई और पहले सीजन की तुलना में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. सलमान खान के शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मज़बूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी. अब वह उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की अन्य टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है. इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं.  टीम का मालिक बनने पर अभिनेता सलमान खान ने कहा, "क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है, और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है. मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं, और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी देती है. यह तो बस शुरुआत है. सीज़न 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा."

Jun 25, 2025 - 17:30
 0
शाहरुख खान की तरह सलमान खान ने भी खरीदी क्रिकेट टीम! जानें कितने करोड़ में मिली फ्रेंचाइजी?

Salman Khan cricket team: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की तरह भाई जान सलमान खान भी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं. हालांकि, सलमान एक टेनिस लीग में टीम के मालिक बने हैं, जबकि शाहरुख खान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे. यह नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है. आईएसपीएल के सीजन 2 ने टीवी पर 2.8 करोड़ से अधिक दर्शकों की पहुंच बनाई और पहले सीजन की तुलना में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की.

सलमान खान के शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मज़बूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी. अब वह उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की अन्य टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है. इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं. 

टीम का मालिक बनने पर अभिनेता सलमान खान ने कहा, "क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है, और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है. मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं, और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी देती है. यह तो बस शुरुआत है. सीज़न 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow