विजय रूपाणी का 'लकी नंबर' बना अनलकी! अहमदाबाद विमान हादसे में संयोग ने चौंकाया, जानें 1206 का रहस्य
Vijay Rupani Lucky Number: गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिन गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में करीब 242 लोग सवार थे. बीते दिन हुए विमान हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुखद घटना में एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिससे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. ये संयोग है, विजय रुपाणी का निधन 12 जून 2025 यानी 12-06 है. क्या है 1206 नंबर का रहस्य जानतें है. दरअसल विजय रुपाणी का लकी नंबर 1206 था. उन्होंने इसके बारे में कई बार में अपने करीबियों को भी बताया था कि, 1206 उनका भाग्यशाली नंबर है. विजय रुपाणी की सालों पहले खरीदी गई पहली कार और स्कूटर का नंबर भी 1206 था. उनके निजी ड्राइवरों के अनुसार वह 1206 नंबर को शुभ मानते थे. ऐसे में उनका लकी नंबर ही उनके लिए अनलकी साबित हो गया. लकी नंबर अनलकी साबित हुआगुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जो कल यानी 12/06/2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने 12 बजे एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किया. उनकी सीट संख्या भी 12 थी. ऐसे में गुरुवार को उनका सबसे लकी नंबर अनलकी साबित हो गया. विजय रुपाणी की मौत के बाद से ही उनके घर में सन्नाटा छा गया है. उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. ज्योतिषशास्त्र की ही तरह अंकशास्त्र भी अंकों की गणना के आधार पर भविष्य से जुड़ी जानकारियां देता है. अंक ज्योतिष में 1206 का योग (1+2+0+6=9) होता है. अंक शास्त्र के मुताबिक 9 नंबर मंगल का होता है. ये अंक सकारात्मक रूप से व्यक्ति को शक्ति, साहस और निर्णय लेने की ऊर्जा देता है. लेकिन नकारात्मक रूप से ये अंक आग, दुर्घटना या जीवन मृत्यु का संकेत देता है. हालांकि इसके कोई ठोस प्रमाण नहीं है, ये बस एक संयोग मात्र है. PM मोदी ने घायलों से की मुलाकातबीते दिन गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 242 लोगों की मौत हो गई. ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इसमें कुल 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री सवार थे. ये हादसा मानवीय क्षति के लिहाज से काफी बड़ा है. हालांकि बचाव कार्य लगातार जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना.

Vijay Rupani Lucky Number: गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिन गुरुवार को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में करीब 242 लोग सवार थे. बीते दिन हुए विमान हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुखद घटना में एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिससे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. ये संयोग है, विजय रुपाणी का निधन 12 जून 2025 यानी 12-06 है. क्या है 1206 नंबर का रहस्य जानतें है.
दरअसल विजय रुपाणी का लकी नंबर 1206 था. उन्होंने इसके बारे में कई बार में अपने करीबियों को भी बताया था कि, 1206 उनका भाग्यशाली नंबर है. विजय रुपाणी की सालों पहले खरीदी गई पहली कार और स्कूटर का नंबर भी 1206 था. उनके निजी ड्राइवरों के अनुसार वह 1206 नंबर को शुभ मानते थे. ऐसे में उनका लकी नंबर ही उनके लिए अनलकी साबित हो गया.
लकी नंबर अनलकी साबित हुआ
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जो कल यानी 12/06/2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने 12 बजे एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश किया. उनकी सीट संख्या भी 12 थी. ऐसे में गुरुवार को उनका सबसे लकी नंबर अनलकी साबित हो गया. विजय रुपाणी की मौत के बाद से ही उनके घर में सन्नाटा छा गया है. उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ज्योतिषशास्त्र की ही तरह अंकशास्त्र भी अंकों की गणना के आधार पर भविष्य से जुड़ी जानकारियां देता है. अंक ज्योतिष में 1206 का योग (1+2+0+6=9) होता है. अंक शास्त्र के मुताबिक 9 नंबर मंगल का होता है. ये अंक सकारात्मक रूप से व्यक्ति को शक्ति, साहस और निर्णय लेने की ऊर्जा देता है. लेकिन नकारात्मक रूप से ये अंक आग, दुर्घटना या जीवन मृत्यु का संकेत देता है. हालांकि इसके कोई ठोस प्रमाण नहीं है, ये बस एक संयोग मात्र है.
PM मोदी ने घायलों से की मुलाकात
बीते दिन गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 242 लोगों की मौत हो गई. ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इसमें कुल 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली यात्री सवार थे. ये हादसा मानवीय क्षति के लिहाज से काफी बड़ा है. हालांकि बचाव कार्य लगातार जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना.
What's Your Reaction?






