वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 का नाम देख सिर पकड़ लेंगे आप

वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसी विस्फोटक बल्लेबाज के नाम नहीं है. इस लिस्ट में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं. लेकिन सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में नंबर एक पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी शुमार है. यहां देखिए भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-7 प्लेयर्स की लिस्ट. वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 भारतीय बल्लेबाज 1- अजीत अगरकर- पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. अगरकर ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. अगरकर ने ये कारनामा आज से 25 साल पहले किया था. अगरकर का ये रिकॉर्ड आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. अगरकर ने साल 2000 में जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. 2- कपिल देव- पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1983 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया था. कपिल ने उस समय सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था. 3- वीरेंद्र सहवाग- पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, अगरकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी नजदीक थे. लेकिन वो तोड़ नहीं पाए. अगरकर के रिकॉर्ड बनाने के एक साल बाद सहवाग ने साल 2001 में केन्या के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 4- राहुल द्रविड़- ‘द वॉल’ के नामसे मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. द्रविड़ ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया था. द्रविड़ ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका था. 5- युवराज सिंह- पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. युवराज ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 में ढाका में सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. 6- सूर्यकुमार यादव- भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में पचासा ठोक कर इतिहास रचा था. 7- क्रुणाल पांड्या- भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने साल 2021 में ही अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया था. क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को 1997 दिन बाद मिली जीत, 19 साल के खिलाड़ी ने मचाया कहर; ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया  

Aug 12, 2025 - 21:30
 0
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 का नाम देख सिर पकड़ लेंगे आप

वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किसी विस्फोटक बल्लेबाज के नाम नहीं है. इस लिस्ट में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं. लेकिन सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में नंबर एक पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी शुमार है. यहां देखिए भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-7 प्लेयर्स की लिस्ट.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 7 भारतीय बल्लेबाज

1- अजीत अगरकर- पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. अगरकर ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. अगरकर ने ये कारनामा आज से 25 साल पहले किया था. अगरकर का ये रिकॉर्ड आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. अगरकर ने साल 2000 में जिंबाब्वे के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.

2- कपिल देव- पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1983 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया था. कपिल ने उस समय सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला था.

3- वीरेंद्र सहवाग- पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, अगरकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी नजदीक थे. लेकिन वो तोड़ नहीं पाए. अगरकर के रिकॉर्ड बनाने के एक साल बाद सहवाग ने साल 2001 में केन्या के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.

4- राहुल द्रविड़- ‘द वॉल’ के नामसे मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. द्रविड़ ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया था. द्रविड़ ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका था.

5- युवराज सिंह- पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. युवराज ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 में ढाका में सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.

6- सूर्यकुमार यादव- भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में पचासा ठोक कर इतिहास रचा था.

7- क्रुणाल पांड्या- भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने साल 2021 में ही अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया था. क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें-

दक्षिण अफ्रीका को 1997 दिन बाद मिली जीत, 19 साल के खिलाड़ी ने मचाया कहर; ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow