वजन कम करने से लेकर दिल का ख्याल रखने तक, सेहत का खजाना है लाल मिर्च

Red Chilli Benefits: भारतीय खाना मसालों के बिना अधूरा होता है. स्पेशली मिर्च के तीखे तड़के के बिना खाने का स्वाद फीका ही होता है. हालांकि, जहां लोग ज्यादातर मिर्च का इस्तेमाल खाने में तीखापन और स्वाद जोड़ने के लिए करते हैं, वे शायद यह नहीं जानते कि हेल्थ के लिए लाल मिर्च काफी फायदेमंद होती है. दरअसल, यह मेटाबॉलिज्म सुधारने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक में कारगर होती है.  लाल मिर्च के फायदे मेटाबॉलिज्म बढ़ाए लाल मिर्च में कैप्साइसिन प्रचुर मात्रा में होता है, जिसकी वजह से मिर्च में तीखापन आता है. कैप्साइसिन में थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने में कारगर होता है. अगर नियमित रूप से सीमित मात्रा में लाल मिर्च का सेवन किया जाए, तो यह मेटाबॉलिज्म को सुधारता है. इससे वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है.  पाचन को बेहतर बनाए मिर्च के सेवन से पाचन में सुधार होता है, क्योंकि यह लार और पाचक रसों के उत्पादन को बढ़ाता है. यदि खाने में सीमित मात्रा में मिर्च का सेवन किया जाए, तो यह ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है. इससे अपच और कब्ज की समस्या दूर करने में मदद मिलती है. हालांकि, मिर्च का ज्यादा सेवन सीने में जलन पैदा कर सकती है। यह भी पढ़ें न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा दिल का रखे ख्याल आपको जानकर हैरानी होगी कि लाल मिर्च आपके दिल का भी ख्याल रखती है. जी हां, दरअसल लाल मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं. इसके अलावा, मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन ब्लड क्लॉट्स को बनने से भी रोकता है.  इम्युनिटी को बनाए मजबूत लाल मिर्च का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सुधारता है. लाल मिर्च में विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए जरूरी विटामिन है. मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो तनाव से भी बचाने का काम करते हैं। दर्द से दिलाए राहत क्या आप जानते हैं कि लाल मिर्च का सेवन आपको दर्द से भी राहत दिला सकता है? जी हां, दरअसल लाल मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन को दर्द निवारक माना जाता है. यह जोड़ों और मसल्स के दर्द को खत्म करने में कारगर होता है. तो जाहिर है कि भारतीय खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले हर मसाले का औषधीय गुण भी है.  इसे भी पढ़ें: मुंह में दिख रहे हैं ये निशान, तो समझ लीजिए हो गया है कैंसर

Sep 6, 2025 - 17:30
 0
वजन कम करने से लेकर दिल का ख्याल रखने तक, सेहत का खजाना है लाल मिर्च

Red Chilli Benefits: भारतीय खाना मसालों के बिना अधूरा होता है. स्पेशली मिर्च के तीखे तड़के के बिना खाने का स्वाद फीका ही होता है. हालांकि, जहां लोग ज्यादातर मिर्च का इस्तेमाल खाने में तीखापन और स्वाद जोड़ने के लिए करते हैं, वे शायद यह नहीं जानते कि हेल्थ के लिए लाल मिर्च काफी फायदेमंद होती है. दरअसल, यह मेटाबॉलिज्म सुधारने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक में कारगर होती है. 

लाल मिर्च के फायदे

मेटाबॉलिज्म बढ़ाए

लाल मिर्च में कैप्साइसिन प्रचुर मात्रा में होता है, जिसकी वजह से मिर्च में तीखापन आता है. कैप्साइसिन में थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने में कारगर होता है. अगर नियमित रूप से सीमित मात्रा में लाल मिर्च का सेवन किया जाए, तो यह मेटाबॉलिज्म को सुधारता है. इससे वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है. 

पाचन को बेहतर बनाए

मिर्च के सेवन से पाचन में सुधार होता है, क्योंकि यह लार और पाचक रसों के उत्पादन को बढ़ाता है. यदि खाने में सीमित मात्रा में मिर्च का सेवन किया जाए, तो यह ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है. इससे अपच और कब्ज की समस्या दूर करने में मदद मिलती है. हालांकि, मिर्च का ज्यादा सेवन सीने में जलन पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा

दिल का रखे ख्याल

आपको जानकर हैरानी होगी कि लाल मिर्च आपके दिल का भी ख्याल रखती है. जी हां, दरअसल लाल मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं. इसके अलावा, मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन ब्लड क्लॉट्स को बनने से भी रोकता है. 

इम्युनिटी को बनाए मजबूत

लाल मिर्च का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सुधारता है. लाल मिर्च में विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए जरूरी विटामिन है. मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो तनाव से भी बचाने का काम करते हैं।

दर्द से दिलाए राहत

क्या आप जानते हैं कि लाल मिर्च का सेवन आपको दर्द से भी राहत दिला सकता है? जी हां, दरअसल लाल मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन को दर्द निवारक माना जाता है. यह जोड़ों और मसल्स के दर्द को खत्म करने में कारगर होता है. तो जाहिर है कि भारतीय खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले हर मसाले का औषधीय गुण भी है. 

इसे भी पढ़ें: मुंह में दिख रहे हैं ये निशान, तो समझ लीजिए हो गया है कैंसर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow