रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, दक्षिण रेलवे में हो रही 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने अप्रेंटिसशिप के तहत कुल 3518 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें साउदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत दक्षिण रेलवे की विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे. इसमें कैरिज एंड वैगन वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप यूनिट्स पोंडनूर शामिल हैं. इन सभी जगहों पर कुल 3518 उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा. अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद और ट्रेड के अनुसार तय की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं या आईटीआई (ITI) पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 22 से 24 वर्ष तक रखी गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन इतना देना होगा आवेदन शुल्क आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्ट अप्रेंटिस 2025-26 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. पंजीकरण पूरा होने पर लॉगिन करके बाकी डिटेल्स भरनी होंगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. यह भी पढ़ें :  ट्रंप के टैरिफ से किन सेक्टर्स में ले-ऑफ का खतरा, जानें चली जाएंगी कितनी नौकरियां? इतना मिलेगा स्टाइपेंड अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसमें 10वीं पास फ्रेशर्स को 6000 रुपये और 12वीं पास या आईटीआई धारकों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय सहयोग देगा और उन्हें अनुभव के साथ-साथ आर्थिक मजबूती भी प्रदान करेगा. यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वे

Aug 28, 2025 - 16:30
 0
रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, दक्षिण रेलवे में हो रही 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने अप्रेंटिसशिप के तहत कुल 3518 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें साउदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा.

इस भर्ती अभियान के तहत दक्षिण रेलवे की विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे. इसमें कैरिज एंड वैगन वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप यूनिट्स पोंडनूर शामिल हैं. इन सभी जगहों पर कुल 3518 उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा.

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद और ट्रेड के अनुसार तय की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं या आईटीआई (ITI) पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 22 से 24 वर्ष तक रखी गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्ट अप्रेंटिस 2025-26 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. पंजीकरण पूरा होने पर लॉगिन करके बाकी डिटेल्स भरनी होंगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.

यह भी पढ़ें :  ट्रंप के टैरिफ से किन सेक्टर्स में ले-ऑफ का खतरा, जानें चली जाएंगी कितनी नौकरियां?

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसमें 10वीं पास फ्रेशर्स को 6000 रुपये और 12वीं पास या आईटीआई धारकों को 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. यह स्टाइपेंड उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय सहयोग देगा और उन्हें अनुभव के साथ-साथ आर्थिक मजबूती भी प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow