'राहुल गांधी के भाग्य में माफी मांगना लिखा है', कांग्रेस नेता ने OBC समाज से मांगी 'माफी' तो बोले शिवराज सिंह चौहान

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने मंच से ओबीसी समुदाय से माफी मांगी तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल उठाती है. ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल खडे़ करके पाप करती है. शिवराज सिंह चौहाने ने कहा कि कांग्रेस देश का विरोध करती है.पाकिस्तान का भाषा बोलती है. कांग्रेस को देश के नुकसान में फायदा दिखती है. राहुल गांधी ने ओबीसी से माफी मांगी है.कांग्रेस ने ओबीसी के लिये कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने मंडल आयोग को रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाला दिया था.   शिवराज सिंह बयान में कहा कि पहले लोकसभा में और आज राज्यसभा में देश के किसान भाइयों, बहनों और गरीब कल्याण से जुड़े सवाल थे लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा, चर्चा से भागता रहा. आज राज्यसभा में सवाल किसानों से संबंधित थे.आज सवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित थे. आज सवाल गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े थे. आज सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण के अंतर्गत हर व्यक्ति को मकान देने से जुड़े थे.मैंने विपक्ष से कहा कि मेरी प्रार्थना है, मुझे जवाब देने दिया जाए. मैं जवाब देना चाहता हूं न केवल आपको, बल्कि इस सदन के माध्यम से देश की जनता को जवाब देना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा! आज देश ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष का गांव विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी चेहरा और चरित्र देखा है. पहले लोकसभा में और आज राज्यसभा में देश के किसान भाइयों, बहनों और गरीब कल्याण से जुड़े सवाल थे लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा, चर्चा से भागता रहा।आज राज्यसभा में सवाल किसानों से संबंधित थे।आज सवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित थे।आज सवाल गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े… pic.twitter.com/5zFux8PnAB — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2025 ये भी पढ़ें:  'हमने कायरता का उत्तर पराक्रम से दिया', कारगिल विजय दिवस पर बोले आर्मी चीफ, कहा- ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प

Jul 26, 2025 - 14:30
 0
'राहुल गांधी के भाग्य में माफी मांगना लिखा है', कांग्रेस नेता ने OBC समाज से मांगी 'माफी' तो बोले शिवराज सिंह चौहान

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने मंच से ओबीसी समुदाय से माफी मांगी तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल उठाती है. ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल खडे़ करके पाप करती है. शिवराज सिंह चौहाने ने कहा कि कांग्रेस देश का विरोध करती है.पाकिस्तान का भाषा बोलती है. कांग्रेस को देश के नुकसान में फायदा दिखती है. राहुल गांधी ने ओबीसी से माफी मांगी है.कांग्रेस ने ओबीसी के लिये कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने मंडल आयोग को रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाला दिया था.  

शिवराज सिंह बयान में कहा कि पहले लोकसभा में और आज राज्यसभा में देश के किसान भाइयों, बहनों और गरीब कल्याण से जुड़े सवाल थे लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा, चर्चा से भागता रहा. आज राज्यसभा में सवाल किसानों से संबंधित थे.आज सवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित थे. आज सवाल गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े थे. आज सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण के अंतर्गत हर व्यक्ति को मकान देने से जुड़े थे.मैंने विपक्ष से कहा कि मेरी प्रार्थना है, मुझे जवाब देने दिया जाए. मैं जवाब देना चाहता हूं न केवल आपको, बल्कि इस सदन के माध्यम से देश की जनता को जवाब देना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा! आज देश ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष का गांव विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी चेहरा और चरित्र देखा है.

ये भी पढ़ें:  'हमने कायरता का उत्तर पराक्रम से दिया', कारगिल विजय दिवस पर बोले आर्मी चीफ, कहा- ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow