युजवेंद्र चहल की 'शुगर डेडी' वाली टी-शर्ट पर आया एक्स वाइफ धनश्री का रिएक्शन, बोलीं- व्हाट्सऐप कर देता...

लगभग एक महीने पहले स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी. अब उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में अपनी बात रखी है. उन्होंने इस दौरान अपने इमोशनल ब्रेकडाउन के बारे में बात की. इसी के साथ उन्होंने तलाक की अंतिम सुनवाई के दिन चहल द्वारा “Be your own sugar daddy” वाली टी-शर्ट पहनने पर तंज कसा.  ‘Be your own sugar daddy’ का क्या मतलब है? चहल की इस टी-शर्ट को लेकर तलाक के दौरान भी बहुत बात हुई थी. वहीं अब इस समय भी यह चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि ‘Be your own sugar daddy’ का मतलब है कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना. मतलब कि पैसे को लेकर दूसरे पे निर्भर न होकर, खुद ही कमाए. धनश्री का चहल के लिए था ये लास्ट मैसेज चहल ने हाल ही में बताया था कि उनके टी-शर्ट पहनने के पीछे का राज यही था कि वो धनश्री को इसके जरिए एक आखिरी मैसेज भेजना चाहते थे. चहल के टी-शर्ट पर आया धनश्री का रिएक्शन धनश्री ने माना कि अपने एक्स-हजबैंड की टी-शर्ट देखकर वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि डिवोर्स का इल्जाम उन पर ही लगाया जाएगा, भले ही विवाद सामने न भी आया हो. चहल ने जो टी-शर्ट के द्वारा मैसेज धनश्री के लिए भेजा था, उस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने कहा, मैं बाहर आई, मैंने देखा- ये सच्ची में इसने किया, ऐसा हो गया, उस समय मैंने सोचा बॉस.. हो गया. मैं क्यों रोऊं. कहीं न कहीं मैं सोच रही थी कि मैं किस लिए रो रही थी, इसके लिए! उन्होंने आगे कहा,“अरे भाई, व्हाट्सएप कर देते, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी?”           View this post on Instagram                       A post shared by GlamBlitz (@glamblitzz) डिवोर्स के समय फूट-फूट कर रोने लगी थी धनश्री हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने बताया कि चहल से तलाक का फैसला सुनने के बाद वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. तलाक के दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था. हम दोनों ने खुद को मानसिक रूप से बहुत तैयार कर लिया था, लेकिन उस वक्त मैं बहुत भावुक हो गई. मैं सबके सामने जोर-जोर से रोने लगी.” धनश्री ने आगे कहा, “मैं उस समय अपने दिल की बात भी ठीक से कह नहीं पा रही थी. मुझे बस इतना याद है कि मैं लगातार रो रही थी, जोर-जोर से चिल्ला रही थी। हां, यह सब हो रहा था और तभी वह सबसे पहले वहां से बाहर चले गए.” यह भी पढ़ें- शुभमन गिल और अभिषेक होंगे ओपनर? सैमसन रहेंगे बाहर! देखें एशिया कप में कैसी होगी प्लेइंग-11

Aug 21, 2025 - 01:30
 0
युजवेंद्र चहल की 'शुगर डेडी' वाली टी-शर्ट पर आया एक्स वाइफ धनश्री का रिएक्शन, बोलीं- व्हाट्सऐप कर देता...

लगभग एक महीने पहले स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी. अब उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में अपनी बात रखी है. उन्होंने इस दौरान अपने इमोशनल ब्रेकडाउन के बारे में बात की. इसी के साथ उन्होंने तलाक की अंतिम सुनवाई के दिन चहल द्वारा “Be your own sugar daddy” वाली टी-शर्ट पहनने पर तंज कसा. 

‘Be your own sugar daddy’ का क्या मतलब है?

चहल की इस टी-शर्ट को लेकर तलाक के दौरान भी बहुत बात हुई थी. वहीं अब इस समय भी यह चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि ‘Be your own sugar daddy’ का मतलब है कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना. मतलब कि पैसे को लेकर दूसरे पे निर्भर न होकर, खुद ही कमाए.

धनश्री का चहल के लिए था ये लास्ट मैसेज

चहल ने हाल ही में बताया था कि उनके टी-शर्ट पहनने के पीछे का राज यही था कि वो धनश्री को इसके जरिए एक आखिरी मैसेज भेजना चाहते थे.

चहल के टी-शर्ट पर आया धनश्री का रिएक्शन

धनश्री ने माना कि अपने एक्स-हजबैंड की टी-शर्ट देखकर वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि डिवोर्स का इल्जाम उन पर ही लगाया जाएगा, भले ही विवाद सामने न भी आया हो. चहल ने जो टी-शर्ट के द्वारा मैसेज धनश्री के लिए भेजा था, उस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने कहा, मैं बाहर आई, मैंने देखा- ये सच्ची में इसने किया, ऐसा हो गया, उस समय मैंने सोचा बॉस.. हो गया. मैं क्यों रोऊं. कहीं न कहीं मैं सोच रही थी कि मैं किस लिए रो रही थी, इसके लिए! उन्होंने आगे कहा,“अरे भाई, व्हाट्सएप कर देते, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी?”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GlamBlitz (@glamblitzz)

डिवोर्स के समय फूट-फूट कर रोने लगी थी धनश्री

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने बताया कि चहल से तलाक का फैसला सुनने के बाद वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. तलाक के दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था. हम दोनों ने खुद को मानसिक रूप से बहुत तैयार कर लिया था, लेकिन उस वक्त मैं बहुत भावुक हो गई. मैं सबके सामने जोर-जोर से रोने लगी.”

धनश्री ने आगे कहा, “मैं उस समय अपने दिल की बात भी ठीक से कह नहीं पा रही थी. मुझे बस इतना याद है कि मैं लगातार रो रही थी, जोर-जोर से चिल्ला रही थी। हां, यह सब हो रहा था और तभी वह सबसे पहले वहां से बाहर चले गए.”

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल और अभिषेक होंगे ओपनर? सैमसन रहेंगे बाहर! देखें एशिया कप में कैसी होगी प्लेइंग-11

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow