यहां कौड़ियों के भाव मिल रहे iPhones! MacBook पर भी मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

Vijay Sales Mega Freedom Sale 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की मशहूर ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स ने अपना मेगा फ्रीडम सेल शुरू कर दिया है. इस सेल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं. यह ऑफर देशभर में मौजूद 140+ स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगा. जबरदस्त डिस्काउंट का मौका इस सेल में प्रीमियम गैजेट्स, होम अप्लायंसेज़, वियरेबल्स और एंटरटेनमेंट डिवाइस पर खास कीमतों में कटौती की गई है. ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या नजदीकी स्टोर जाकर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. Apple प्रोडक्ट्स: iPhone मात्र 42,490 रुपये से शुरू MacBook 69,490 रुपये से iPad 30,100 रुपये से ICICI और SBI बैंक कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट होम अप्लायंसेज़ QLED TV 10,990 रुपये से माइक्रोवेव 4,999 रुपये से वॉशिंग मशीन 8,990 रुपये से AC 26,490 रुपये से ऑडियो और वियरेबल्स ऑडियो डिवाइस 299 रुपये से स्मार्टवॉच 999 रुपये से वर्क एसेंशियल्स लैपटॉप 25,490 रुपये से स्मार्टफोन 6,499 रुपये से खास डील्स Apple लवर्स के लिए iPhone 42,490 रुपये से साथ में बैंक डिस्काउंट जिससे प्रीमियम टेक अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है. इसके अलावा MacBook 69,490 रुपये से, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट. यहां आपको American Express कार्ड पर 25,000 रुपये से ऊपर के EMI ट्रांजैक्शन पर 20,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट (13 से 17 अगस्त 2025 तक). हालांकि बता दें कि फोन और अन्य गैजेट्स की ऑफर कीमत में उतार-चढ़ाव संभव है. ऐसे में खरीदने से पहले डिवाइस की कीमत जरूर चेक करें,  ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी आज से Independence Day Sale 2025 शुरू हो चुकी है. इस सेल में भी आपको कई सारे गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा. साथ ही यहां से आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी काफी सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे डिवाइस खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको इस सेल में No Cost EMI भी मिल रही है जिससे आप महंगे से महंगा सामान भी आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इस पर आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: गेमर्स के लिए खुशखबरी! इस दिन एंट्री मारेगा GTA 6, कहानी और नए लीक में हुआ पूरा खुलासा

Aug 13, 2025 - 14:30
 0
यहां कौड़ियों के भाव मिल रहे iPhones! MacBook पर भी मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

Vijay Sales Mega Freedom Sale 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की मशहूर ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स ने अपना मेगा फ्रीडम सेल शुरू कर दिया है. इस सेल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं. यह ऑफर देशभर में मौजूद 140+ स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगा.

जबरदस्त डिस्काउंट का मौका

इस सेल में प्रीमियम गैजेट्स, होम अप्लायंसेज़, वियरेबल्स और एंटरटेनमेंट डिवाइस पर खास कीमतों में कटौती की गई है. ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या नजदीकी स्टोर जाकर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Apple प्रोडक्ट्स:

  • iPhone मात्र 42,490 रुपये से शुरू
  • MacBook 69,490 रुपये से
  • iPad 30,100 रुपये से
  • ICICI और SBI बैंक कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट

होम अप्लायंसेज़

  • QLED TV 10,990 रुपये से
  • माइक्रोवेव 4,999 रुपये से
  • वॉशिंग मशीन 8,990 रुपये से
  • AC 26,490 रुपये से

ऑडियो और वियरेबल्स

  • ऑडियो डिवाइस 299 रुपये से
  • स्मार्टवॉच 999 रुपये से

वर्क एसेंशियल्स

  • लैपटॉप 25,490 रुपये से
  • स्मार्टफोन 6,499 रुपये से

खास डील्स

Apple लवर्स के लिए iPhone 42,490 रुपये से साथ में बैंक डिस्काउंट जिससे प्रीमियम टेक अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है. इसके अलावा MacBook 69,490 रुपये से, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट. यहां आपको American Express कार्ड पर 25,000 रुपये से ऊपर के EMI ट्रांजैक्शन पर 20,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट (13 से 17 अगस्त 2025 तक). हालांकि बता दें कि फोन और अन्य गैजेट्स की ऑफर कीमत में उतार-चढ़ाव संभव है. ऐसे में खरीदने से पहले डिवाइस की कीमत जरूर चेक करें, 

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी आज से Independence Day Sale 2025 शुरू हो चुकी है. इस सेल में भी आपको कई सारे गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा. साथ ही यहां से आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी काफी सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे डिवाइस खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको इस सेल में No Cost EMI भी मिल रही है जिससे आप महंगे से महंगा सामान भी आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इस पर आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:

गेमर्स के लिए खुशखबरी! इस दिन एंट्री मारेगा GTA 6, कहानी और नए लीक में हुआ पूरा खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow