भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कंबाइंड प्लेइंग-11, आकाश चोपड़ा ने स्टोक्स को बनाया कप्तान; 7 भारतीय को दी जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर खत्म हुई. टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट में हारी हुई बाजी जीती और सीरीज बराबरी पर खत्म की. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन बनाई, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को नहीं चुना, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई. अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन चुनी है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है. केएल राहुल ने पांच टेस्ट मैचों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने पांच टेस्ट में 411 रन जड़े. उनके बल्ले से भी दो शतक निकले. रूट, गिल और पंत मिडिल ऑर्डर में आकाश चोपड़ा ने तीन नंबर के लिए जो रूट को चुना. रूट ने इस सीरीज में 537 रन बनाए. इसके बाद चार नंबर पर के लिए आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लिया है. गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 754 रन बनाए. विकेटकीपर के लिए आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को चुना है. पंत ने चार टेस्ट में 479 रन बनाए. ब्रूक, स्टोक्स और जडेजा छह नंबर के लिए आकाश चोपड़ा ने हैरी ब्रूक को लिया है. ब्रूक ने सीरीज में 481 रन बनाए. फिर कप्तान के रूप में आकाश ने बेन स्टोक्स को लिया है. आठ नंबर पर आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को रखा है. स्टोक्स ने सीरीज में 17 विकेट लिए और 304 रन बनाए. वहीं जडेजा के नाम 516 रन रहे. बुमराह और सिराज के साथ जोश टंग गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जोश टंग को रखा है. सिराज ने सीरीज में 23 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह ने 14 विकेट लिए हैं. जोश टंग के नाम सीरीज में 19 विकेट रहे. बुमराह और टंग ने सीरीज के सिर्फ तीन मैच खेले. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जोश टंग.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर खत्म हुई. टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट में हारी हुई बाजी जीती और सीरीज बराबरी पर खत्म की. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन बनाई, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को नहीं चुना, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई. अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन चुनी है.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनर
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है. केएल राहुल ने पांच टेस्ट मैचों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने पांच टेस्ट में 411 रन जड़े. उनके बल्ले से भी दो शतक निकले.
रूट, गिल और पंत मिडिल ऑर्डर में
आकाश चोपड़ा ने तीन नंबर के लिए जो रूट को चुना. रूट ने इस सीरीज में 537 रन बनाए. इसके बाद चार नंबर पर के लिए आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लिया है. गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 754 रन बनाए. विकेटकीपर के लिए आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को चुना है. पंत ने चार टेस्ट में 479 रन बनाए.
ब्रूक, स्टोक्स और जडेजा
छह नंबर के लिए आकाश चोपड़ा ने हैरी ब्रूक को लिया है. ब्रूक ने सीरीज में 481 रन बनाए. फिर कप्तान के रूप में आकाश ने बेन स्टोक्स को लिया है. आठ नंबर पर आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को रखा है. स्टोक्स ने सीरीज में 17 विकेट लिए और 304 रन बनाए. वहीं जडेजा के नाम 516 रन रहे.
बुमराह और सिराज के साथ जोश टंग
गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जोश टंग को रखा है. सिराज ने सीरीज में 23 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह ने 14 विकेट लिए हैं. जोश टंग के नाम सीरीज में 19 विकेट रहे. बुमराह और टंग ने सीरीज के सिर्फ तीन मैच खेले.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जोश टंग.
What's Your Reaction?






