बेटे आर्यन खान के साथ शाहरुख खान बनाएंगे प्रीमियम शराब, इस लिकर कंपनी के साथ मिलाया हाथ

Shah Rukh Khan New Venture: 8 PM व्हिस्की जैसी मशहूर शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Limited) ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान व उनके बेटे आर्यन खान की लिकर कंपनी डी'यावोल लग्जरी कलेक्टिव और  जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. ये सभी मिलकर भारत के प्रीमियम अल्कोहल मार्केट को टारगेट करते हुए डी'यावोल स्पिरिट्स को लॉन्च करने जा रहे हैं. आने वाले महीनों में कंपनी लग्जरी टकीला के साथ अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी, जिसकी बिक्री भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होगी. इस पार्टनरशिप के जरिए रैडिको खैतान को शाहरुख खान के स्टारडम और कामथ के व्यवसायिक कौशल का लाभ मिलेगा.  1943 से चल रही है कंपनी  रेडिको खेतान के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खैतान का कहना है, ''डी'यावोल स्पिरिट्स के साथ हम एक नया बोल्ड चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि यह यह लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है, जो कंपनी की ग्रोथ के लिए जरूरी है. रेडिको खैतान भारत की एक बहुत पुरानी शराब बनाने वाली कंपनी है. इसकी शुरुआत 1943 में हुई थी. पहले इसे  Rampur Distillery के नाम से जाना जाता था. 1970 के दशक में ललित खैतान के पिता जीएन खैतान ने इसे खरीद ली. 1998 में ही कंपनी ने PM व्हिस्की को लॉन्च किया था. कंपनी के पास ब्लेंडिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का लंबा अनुभव है. यह कंपनी 321 मिलियन लीटर की कैपेसिटी वाली तीन डिस्टिलरी को ऑपरेट करती है और 100 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. इस पार्टनरशिप का मकसद देश के प्रीमियम स्पिरिट सेगमेंट पर कब्जा जमाना है क्योंकि भारत में अल्कोहॉल कन्ज्यूमर ट्रेडिश्नल प्रोडक्ट के मुकाबले अब क्वॉलिटी का रूख कर रहे हैं.  रेडिको खेतान के चेयरमैन और मैनेजिंग डायेक्टर ललित खैतान है. उनकी उम्र करीब 80 साल हैं. जबकि उनके बेटे अभिषेक खैतान कंपनी के मैनेजिंग डायेक्टर हैं.    ये भी पढ़ें:  कंपनी का बढ़ा मुनाफा तो रॉकेट सा उड़ा यह स्टॉक, 50 रुपये से कम के शेयर को खरीदने की मची लूट

Aug 13, 2025 - 17:30
 0
बेटे आर्यन खान के साथ शाहरुख खान बनाएंगे प्रीमियम शराब, इस लिकर कंपनी के साथ मिलाया हाथ

Shah Rukh Khan New Venture: 8 PM व्हिस्की जैसी मशहूर शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Limited) ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान व उनके बेटे आर्यन खान की लिकर कंपनी डी'यावोल लग्जरी कलेक्टिव और  जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. ये सभी मिलकर भारत के प्रीमियम अल्कोहल मार्केट को टारगेट करते हुए डी'यावोल स्पिरिट्स को लॉन्च करने जा रहे हैं.

आने वाले महीनों में कंपनी लग्जरी टकीला के साथ अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी, जिसकी बिक्री भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होगी. इस पार्टनरशिप के जरिए रैडिको खैतान को शाहरुख खान के स्टारडम और कामथ के व्यवसायिक कौशल का लाभ मिलेगा. 

1943 से चल रही है कंपनी 

रेडिको खेतान के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खैतान का कहना है, ''डी'यावोल स्पिरिट्स के साथ हम एक नया बोल्ड चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.'' उन्होंने बताया कि यह यह लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है, जो कंपनी की ग्रोथ के लिए जरूरी है. रेडिको खैतान भारत की एक बहुत पुरानी शराब बनाने वाली कंपनी है. इसकी शुरुआत 1943 में हुई थी.

पहले इसे  Rampur Distillery के नाम से जाना जाता था. 1970 के दशक में ललित खैतान के पिता जीएन खैतान ने इसे खरीद ली. 1998 में ही कंपनी ने PM व्हिस्की को लॉन्च किया था. कंपनी के पास ब्लेंडिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का लंबा अनुभव है. यह कंपनी 321 मिलियन लीटर की कैपेसिटी वाली तीन डिस्टिलरी को ऑपरेट करती है और 100 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. इस पार्टनरशिप का मकसद देश के प्रीमियम स्पिरिट सेगमेंट पर कब्जा जमाना है क्योंकि भारत में अल्कोहॉल कन्ज्यूमर ट्रेडिश्नल प्रोडक्ट के मुकाबले अब क्वॉलिटी का रूख कर रहे हैं. 

रेडिको खेतान के चेयरमैन और मैनेजिंग डायेक्टर ललित खैतान है. उनकी उम्र करीब 80 साल हैं. जबकि उनके बेटे अभिषेक खैतान कंपनी के मैनेजिंग डायेक्टर हैं. 

 

ये भी पढ़ें: 

कंपनी का बढ़ा मुनाफा तो रॉकेट सा उड़ा यह स्टॉक, 50 रुपये से कम के शेयर को खरीदने की मची लूट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow