बीजेपी की वर्कशॉप में आखिरी कतार में बैठे दिखे पीएम मोदी, सांसद रवि किशन ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन ने रविवार (7 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के दौरान पीछे की पंक्ति में बैठे दिखाई है. दरअसल, मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और कार्यशाला के दौरान पिछली पंक्ति में बैठे. इस पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का पिछली पंक्ति में बैठना पार्टी की ताकत का दर्शाता है. एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आख़िरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये शक्ति है भाजपा की हर कोई कार्यकर्ता है यहाँ संगठन मैं @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/lAeuok818C — Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2025 (इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन ने रविवार (7 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के दौरान पीछे की पंक्ति में बैठे दिखाई है.
दरअसल, मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और कार्यशाला के दौरान पिछली पंक्ति में बैठे. इस पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का पिछली पंक्ति में बैठना पार्टी की ताकत का दर्शाता है.
एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आख़िरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये शक्ति है भाजपा की हर कोई कार्यकर्ता है यहाँ संगठन मैं @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/lAeuok818C — Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2025
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
What's Your Reaction?






