'बच्चों की टॉफियों पर भी कांग्रेस लगाती थी 21 परसेंट टैक्स, मैंने किया होता तो...', GST में बदलाव पर बोले पीएम मोदी

जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (4 सितंबर 2025) को कहा कि इस बार धनतेरस की रौनक भी ज्यादा रहेगी क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है. उन्होंने इस सुधार को देश के ग्रोथ का डबल डोज बताया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा, 'नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा. गरीब, मिडिल क्लास, महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबरदस्त फायदा होगा. पहले की सरकारों में सामानों पर कितनी बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था. 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी.' पीएम मोदी ने कहा, 'अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने.' उन्होंने कहा कि जीएसटी में रिफॉर्म से भारत की शानदार अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े हैं. टैक्स सिस्टम कहीं अधिक आसान हुआ. भारत के नागरिकों का जीवन स्तर और सुधरेगा. खपत और ग्रोथ दोनों को नया बूस्टर मिलेगा. व्यापार करने में आसानी होगी, जिससे निवेश और नौकरी को बल मिलेगा. विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद (Cooperative Federalism) और मजबूत होगी. 'कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट बढ़ाया' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था. वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21 फीसदी टैक्स लगाते थे अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते.' उन्होंने कहा, 'युवाओं के लिए एक और लाभ फिटनेस क्षेत्र में होने वाला है. जिम, सैलून, योग जैसी सेवाओं पर GST कम कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि हमारे युवा फिट होने के साथ-साथ सक्रिय भी होंगे.' ये भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर भड़के, विदेश नीति पर उठाए सवाल

Sep 4, 2025 - 21:30
 0
'बच्चों की टॉफियों पर भी कांग्रेस लगाती थी 21 परसेंट टैक्स, मैंने किया होता तो...', GST में बदलाव पर बोले पीएम मोदी

जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (4 सितंबर 2025) को कहा कि इस बार धनतेरस की रौनक भी ज्यादा रहेगी क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है. उन्होंने इस सुधार को देश के ग्रोथ का डबल डोज बताया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा, 'नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा. गरीब, मिडिल क्लास, महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबरदस्त फायदा होगा. पहले की सरकारों में सामानों पर कितनी बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था. 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी.'

पीएम मोदी ने कहा, 'अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने.' उन्होंने कहा कि जीएसटी में रिफॉर्म से भारत की शानदार अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े हैं.

  • टैक्स सिस्टम कहीं अधिक आसान हुआ.
  • भारत के नागरिकों का जीवन स्तर और सुधरेगा.
  • खपत और ग्रोथ दोनों को नया बूस्टर मिलेगा.
  • व्यापार करने में आसानी होगी, जिससे निवेश और नौकरी को बल मिलेगा.
  • विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद (Cooperative Federalism) और मजबूत होगी.

'कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट बढ़ाया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था. वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21 फीसदी टैक्स लगाते थे अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते.' उन्होंने कहा, 'युवाओं के लिए एक और लाभ फिटनेस क्षेत्र में होने वाला है. जिम, सैलून, योग जैसी सेवाओं पर GST कम कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि हमारे युवा फिट होने के साथ-साथ सक्रिय भी होंगे.'

ये भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर भड़के, विदेश नीति पर उठाए सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow