फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट

Flipkart Black: इस फेस्टिवल सीजन फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट के साथ फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. दरअसल, कंपनी ने Flipkart Black नाम से एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को सेल की अर्ली एक्सेस, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और एक साल के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन समेत कई फायदे मिलने वाले हैं. फ्लिपकार्ट इस प्रोग्राम के जरिए अमेजन प्राइम को टक्कर देना चाह रही है.  मेंबरशिप में क्या-क्या फायदे मिलेंगे? इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा फ्री यूट्यूब प्रीमियम है. यह एक साल तक वैलिड होगा और इसे एक ही यूट्यूब अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा ब्लैक प्रोग्राम के सब्सक्राइबर्स को हर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स पर हर ऑर्डर पर 100 रुपये तक कैशबैक और मंथली 800 सुपरकॉइन्स कमाने का मौका मिलेगा. इसके साथ सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल की बाकी ग्राहकों से पहले एक्सेस और प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस मिलेगी. फ्लिपकार्ट के इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ट्रैवल पर भी मिलेगा. इस प्रोग्राम के मेंबर क्लियरट्रिप पर महज एक रुपये में फ्लाइट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग कर सकेंगे.  कितनी है कीमत? फ्लिपकार्ट ने इस प्रोग्राम को अपने VIP प्लान से ऊपर पॉजिशन किया है, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति वर्ष है. ब्लैक प्रोग्राम की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर यह अभी महज 990 रुपये में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप इस फेस्टिवल सीजन फ्लिपकार्ट से ढेर सारी शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो यह प्लान आपके खूब काम आ सकता है.  अमेजन को टक्कर देने का इरादा इस नए मेंबरशिप प्रोग्राम के जरिए फ्लिपकार्ट की योजना अमेजन प्राइम मेंबरशिप को टक्कर देना है. अमेजन प्राइम की कीमत 1,499 रुपये सालाना है. इसमें ग्राहकों को प्राइम वीडियो और सेल की पहले एक्सेस मिलती है.  ये भी पढ़ें- चार कैमरों और इन धांसू फीचर्स से लैस होगा किताब की तरह खुलने वाला आईफोन, कलर ऑप्शन भी आए सामने

Aug 26, 2025 - 18:30
 0
फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट

Flipkart Black: इस फेस्टिवल सीजन फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट के साथ फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. दरअसल, कंपनी ने Flipkart Black नाम से एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को सेल की अर्ली एक्सेस, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और एक साल के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन समेत कई फायदे मिलने वाले हैं. फ्लिपकार्ट इस प्रोग्राम के जरिए अमेजन प्राइम को टक्कर देना चाह रही है. 

मेंबरशिप में क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा फ्री यूट्यूब प्रीमियम है. यह एक साल तक वैलिड होगा और इसे एक ही यूट्यूब अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा ब्लैक प्रोग्राम के सब्सक्राइबर्स को हर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स पर हर ऑर्डर पर 100 रुपये तक कैशबैक और मंथली 800 सुपरकॉइन्स कमाने का मौका मिलेगा. इसके साथ सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल की बाकी ग्राहकों से पहले एक्सेस और प्रायोरिटी कस्टमर सर्विस मिलेगी. फ्लिपकार्ट के इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ट्रैवल पर भी मिलेगा. इस प्रोग्राम के मेंबर क्लियरट्रिप पर महज एक रुपये में फ्लाइट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग कर सकेंगे. 

कितनी है कीमत?

फ्लिपकार्ट ने इस प्रोग्राम को अपने VIP प्लान से ऊपर पॉजिशन किया है, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति वर्ष है. ब्लैक प्रोग्राम की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर यह अभी महज 990 रुपये में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप इस फेस्टिवल सीजन फ्लिपकार्ट से ढेर सारी शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो यह प्लान आपके खूब काम आ सकता है. 

अमेजन को टक्कर देने का इरादा

इस नए मेंबरशिप प्रोग्राम के जरिए फ्लिपकार्ट की योजना अमेजन प्राइम मेंबरशिप को टक्कर देना है. अमेजन प्राइम की कीमत 1,499 रुपये सालाना है. इसमें ग्राहकों को प्राइम वीडियो और सेल की पहले एक्सेस मिलती है. 

ये भी पढ़ें-

चार कैमरों और इन धांसू फीचर्स से लैस होगा किताब की तरह खुलने वाला आईफोन, कलर ऑप्शन भी आए सामने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow