'पागल आवारा कुत्तों से...', हसीन जहां का पोस्ट वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इशारों-इशारों में यह भी कहा है कि उन्हें डराने की कोशिश की गई थी. "पागल आवारा कुत्तों से डरना होता…" हाल ही में हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक लिखा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे, तो 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने की, झुकाने की, बर्बाद करने की. मैं अल्लाह के करम से और मजबूत और मजबूत बनते जाऊंगी इंशाल्लाह.”  हसीन का यह बयान सीधा-सीधा 2018 की उस एफआईआर से जुड़ा माना जा रहा है जो उन्होंने जादवपुर पुलिस स्टेशन में शमी और उनके परिवार को लकेर दर्ज कराई थी. उस वक्त उन्होंने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)   शमी का जवाब, "अतीत में नहीं जीता" हसीन जहां का यह पोस्ट मोहम्मद शमी के हालिया इंटरव्यू के तुरंत बाद सामने आया है. इस इंटरव्यू में शमी ने अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की और कहा कि वह अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं. उनसे जब सवाल पूछा गया की क्या उन्हें अपने बीते वक्त को लेकर कोई पछतावा है? तो इस बात पर शमी ने कहा, “वह सब रहने दीजिए… मुझे कभी भी वक्त को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं होता है. जो एक बार चला गया वह चला गया. मैं किसी को कुछ नहीं कहना चाहता हूं, खुद को भी नहीं. मैं फिलहाल क्रिकेट पर ही ध्यान लगाना चाहता हूं. मुझे इन विवादों की जरूरत नहीं है.” रिश्तों में दरार और आरोपों की लंबी लिस्ट शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी. हालांकि, 2018 में दोनों अलग हो गए और तब से ही उनके रिश्तों में विवाद जारी है. हसीन जहां ने बार-बार शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में उन्होंने उन्हें ‘महिलाओं का शौकीन’ तक कहा था और आरोप लगाया था कि शमी अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने के बजाय गर्लफ्रेंड्स पर पैसा खर्च करते हैं.

Aug 30, 2025 - 10:30
 0
'पागल आवारा कुत्तों से...', हसीन जहां का पोस्ट वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इशारों-इशारों में यह भी कहा है कि उन्हें डराने की कोशिश की गई थी.

"पागल आवारा कुत्तों से डरना होता…"

हाल ही में हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक लिखा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे, तो 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने की, झुकाने की, बर्बाद करने की. मैं अल्लाह के करम से और मजबूत और मजबूत बनते जाऊंगी इंशाल्लाह.” 

हसीन का यह बयान सीधा-सीधा 2018 की उस एफआईआर से जुड़ा माना जा रहा है जो उन्होंने जादवपुर पुलिस स्टेशन में शमी और उनके परिवार को लकेर दर्ज कराई थी. उस वक्त उन्होंने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

 

शमी का जवाब, "अतीत में नहीं जीता"

हसीन जहां का यह पोस्ट मोहम्मद शमी के हालिया इंटरव्यू के तुरंत बाद सामने आया है. इस इंटरव्यू में शमी ने अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की और कहा कि वह अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं. उनसे जब सवाल पूछा गया की क्या उन्हें अपने बीते वक्त को लेकर कोई पछतावा है? तो इस बात पर शमी ने कहा, “वह सब रहने दीजिए… मुझे कभी भी वक्त को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं होता है. जो एक बार चला गया वह चला गया. मैं किसी को कुछ नहीं कहना चाहता हूं, खुद को भी नहीं. मैं फिलहाल क्रिकेट पर ही ध्यान लगाना चाहता हूं. मुझे इन विवादों की जरूरत नहीं है.”

रिश्तों में दरार और आरोपों की लंबी लिस्ट

शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी. हालांकि, 2018 में दोनों अलग हो गए और तब से ही उनके रिश्तों में विवाद जारी है. हसीन जहां ने बार-बार शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में उन्होंने उन्हें ‘महिलाओं का शौकीन’ तक कहा था और आरोप लगाया था कि शमी अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने के बजाय गर्लफ्रेंड्स पर पैसा खर्च करते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow