पंजाब और जम्मू की बाढ़ ने बढ़ाई भारत की टेंशन, PAK सीमा पर 110 किमी लंबी बाड़ और BSF की 90 चौकियां डैमेज
पंजाब और जम्मू के अग्रिम इलाकों में बाढ़ के कारण भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की 110 किलोमीटर से ज्यादा बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की करीब 90 चौकियां भी जलमग्न हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को इस बात की जानकारी साझा की है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा 2,289 किलोमीटर लंबी है, जो देश के पश्चिमी हिस्से में राजस्थान और गुजरात राज्यों से होकर भी गुजरती है. वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू में करीब 192 किलोमीटर और पंजाब में 553 किलोमीटर की सीमा की पहरेदारी करता है. पंजाब में 80 किमी और जम्मू में करीब 30 किमी लंबी बाड़ क्षतिग्रस्त इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी लगभग 80 किलोमीटर लंबी बाड़ और जम्मू में लगभग 30 किलोमीटर लंबी बाड़ बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. इन जगहों पर लगी बाड़ या तो डूब गई है, उखड़ गई है या तो पूरी तरह से झुक गई है. बीएसएफ की ऊंचाई पर स्थित निगरानी चौकियां भी बाढ़ से प्रभावित वहीं, मूसलाधार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 20 और पंजाब में 65-67 चौकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं या जलमग्न हो गई हैं. बीएसएफ की कई अग्रिम रक्षा चौकियां या ऊंचाई पर स्थित निगरानी चौकियां भी प्रभावित हुई हैं. ड्रोन और बड़ी सर्चलाइट से सीमा पर रखी जा रही नजर एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बीएसएफ ने अब इन दोनों क्षेत्रों में बाड़ और सीमा चौकियों को बहाल करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है ताकि जवान फिर से वहां तैनात हो सकें. उन्होंने कहा, ‘इन प्रभावित इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के साथ ड्रोन, बड़ी सर्चलाइट से नजर रखी जा रही है और नौकाओं से गश्त की जा रही है. हालांकि, बाढ़ग्रस्त इलाकों में पानी कम हो रहा है और बीएसएफ कर्मी जल्द ही वहां तैनात हो जाएंगे.’ पंजाब में सबसे भीषण बाढ़, तो जम्मू की तवी नदी में उफान से मची तबाही कुछ दिन पहले जम्मू में बाढ़ के पानी में बीएसएफ का एक जवान डूब गया. पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, जबकि जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जहां तवी नदी में उफान से सैकड़ों घर और कई हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है.

पंजाब और जम्मू के अग्रिम इलाकों में बाढ़ के कारण भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की 110 किलोमीटर से ज्यादा बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की करीब 90 चौकियां भी जलमग्न हो चुकी है.
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को इस बात की जानकारी साझा की है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा 2,289 किलोमीटर लंबी है, जो देश के पश्चिमी हिस्से में राजस्थान और गुजरात राज्यों से होकर भी गुजरती है. वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू में करीब 192 किलोमीटर और पंजाब में 553 किलोमीटर की सीमा की पहरेदारी करता है.
पंजाब में 80 किमी और जम्मू में करीब 30 किमी लंबी बाड़ क्षतिग्रस्त
इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी लगभग 80 किलोमीटर लंबी बाड़ और जम्मू में लगभग 30 किलोमीटर लंबी बाड़ बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. इन जगहों पर लगी बाड़ या तो डूब गई है, उखड़ गई है या तो पूरी तरह से झुक गई है.
बीएसएफ की ऊंचाई पर स्थित निगरानी चौकियां भी बाढ़ से प्रभावित
वहीं, मूसलाधार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 20 और पंजाब में 65-67 चौकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं या जलमग्न हो गई हैं. बीएसएफ की कई अग्रिम रक्षा चौकियां या ऊंचाई पर स्थित निगरानी चौकियां भी प्रभावित हुई हैं.
ड्रोन और बड़ी सर्चलाइट से सीमा पर रखी जा रही नजर
एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बीएसएफ ने अब इन दोनों क्षेत्रों में बाड़ और सीमा चौकियों को बहाल करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है ताकि जवान फिर से वहां तैनात हो सकें.
उन्होंने कहा, ‘इन प्रभावित इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के साथ ड्रोन, बड़ी सर्चलाइट से नजर रखी जा रही है और नौकाओं से गश्त की जा रही है. हालांकि, बाढ़ग्रस्त इलाकों में पानी कम हो रहा है और बीएसएफ कर्मी जल्द ही वहां तैनात हो जाएंगे.’
पंजाब में सबसे भीषण बाढ़, तो जम्मू की तवी नदी में उफान से मची तबाही
कुछ दिन पहले जम्मू में बाढ़ के पानी में बीएसएफ का एक जवान डूब गया. पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, जबकि जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जहां तवी नदी में उफान से सैकड़ों घर और कई हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है.
What's Your Reaction?






