नौकरी ढूंढना होगा पहले से 10 गुना आसान! LinkedIn को टक्कर देने आ गया OpenAI का नया AI Jobs प्लेटफॉर्म, जानें कैसे होगी मदद
OpenAI Jobs Platoform: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब नौकरी की दुनिया में भी बड़ा बदलाव लाने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह LinkedIn जैसी एक नई हायरिंग सर्विस पर काम कर रही है जिसे OpenAI Jobs Platform कहा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है. AI से होगा परफेक्ट मैच OpenAI की एप्लिकेशन प्रमुख फिद्जी सिमो ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कंपनियों और उम्मीदवारों के बीच सही मेल ढूंढने में मदद करेगा. यानी कंपनियों की ज़रूरत और कर्मचारियों की क्षमताओं का बेहतरीन तालमेल बैठाया जाएगा. बड़ी कंपनियों से साझेदारी सिमो ने बताया कि वे पहले से ही John Deere, Walmart, Accenture और Boston Consulting Group जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सामुदायिक संगठनों और राज्य सरकारों को भी इससे जोड़ा जा रहा है ताकि AI की मदद से लोगों को रोजगार दिलाया जा सके. छोटे बिज़नेस और स्थानीय सरकारें भी इस प्लेटफॉर्म से AI टैलेंट की भर्ती कर पाएंगी. लोकल बिज़नेस को भी फायदा LinkedIn की तरह यह प्लेटफॉर्म स्थानीय व्यवसायों को बड़ी कंपनियों के मुकाबले मजबूत बनाएगा. उन्हें AI टैलेंट और बेहतर संसाधनों तक पहुंच मिलेगी जिससे उनका बिज़नेस तेजी से बढ़ सकेगा. OpenAI Certifications और Academy इस प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स को OpenAI Certifications भी दिए जाएंगे. इसके लिए OpenAI Academy का इस्तेमाल होगा, जो पहले से 20 लाख से ज्यादा यूज़र्स के साथ फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में मौजूद है. इन सर्टिफिकेशन में बेसिक AI स्किल्स से लेकर एडवांस्ड जॉब कस्टमाइजेशन और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जैसी ट्रेनिंग शामिल होगी. 2030 तक 1 करोड़ लोगों को सर्टिफाई करने का लक्ष्य OpenAI ने वादा किया है कि वह 2030 तक कम से कम 1 करोड़ अमेरिकियों को सर्टिफिकेशन देगा. इसके लिए Walmart जैसे पार्टनर्स की भी मदद ली जाएगी. नए प्रोजेक्ट्स पर नज़र OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि फिद्जी सिमो कंपनी के लिए AI चैटबॉट से आगे जाकर नए अवसरों की तलाश कर रही हैं. जॉब्स प्लेटफॉर्म के अलावा वे नए ब्राउज़र और सोशल मीडिया ऐप जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा! Amazon और Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा सबसे तगड़ा डिस्काउंट
OpenAI Jobs Platoform: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब नौकरी की दुनिया में भी बड़ा बदलाव लाने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह LinkedIn जैसी एक नई हायरिंग सर्विस पर काम कर रही है जिसे OpenAI Jobs Platform कहा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.
AI से होगा परफेक्ट मैच
OpenAI की एप्लिकेशन प्रमुख फिद्जी सिमो ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कंपनियों और उम्मीदवारों के बीच सही मेल ढूंढने में मदद करेगा. यानी कंपनियों की ज़रूरत और कर्मचारियों की क्षमताओं का बेहतरीन तालमेल बैठाया जाएगा.
बड़ी कंपनियों से साझेदारी
सिमो ने बताया कि वे पहले से ही John Deere, Walmart, Accenture और Boston Consulting Group जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सामुदायिक संगठनों और राज्य सरकारों को भी इससे जोड़ा जा रहा है ताकि AI की मदद से लोगों को रोजगार दिलाया जा सके. छोटे बिज़नेस और स्थानीय सरकारें भी इस प्लेटफॉर्म से AI टैलेंट की भर्ती कर पाएंगी.
लोकल बिज़नेस को भी फायदा
LinkedIn की तरह यह प्लेटफॉर्म स्थानीय व्यवसायों को बड़ी कंपनियों के मुकाबले मजबूत बनाएगा. उन्हें AI टैलेंट और बेहतर संसाधनों तक पहुंच मिलेगी जिससे उनका बिज़नेस तेजी से बढ़ सकेगा.
OpenAI Certifications और Academy
इस प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स को OpenAI Certifications भी दिए जाएंगे. इसके लिए OpenAI Academy का इस्तेमाल होगा, जो पहले से 20 लाख से ज्यादा यूज़र्स के साथ फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में मौजूद है. इन सर्टिफिकेशन में बेसिक AI स्किल्स से लेकर एडवांस्ड जॉब कस्टमाइजेशन और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जैसी ट्रेनिंग शामिल होगी.
2030 तक 1 करोड़ लोगों को सर्टिफाई करने का लक्ष्य
OpenAI ने वादा किया है कि वह 2030 तक कम से कम 1 करोड़ अमेरिकियों को सर्टिफिकेशन देगा. इसके लिए Walmart जैसे पार्टनर्स की भी मदद ली जाएगी.
नए प्रोजेक्ट्स पर नज़र
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि फिद्जी सिमो कंपनी के लिए AI चैटबॉट से आगे जाकर नए अवसरों की तलाश कर रही हैं. जॉब्स प्लेटफॉर्म के अलावा वे नए ब्राउज़र और सोशल मीडिया ऐप जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






