धरती के बाद अब स्पेस में पहुंचा AI चैटबॉट, पहला मिशन भी किया पूरा, चीन ने कर दिया कमाल

AI चैटबॉट धरती पर तो धूम मचा ही रहे हैं, अब ये अंतरिक्ष में भी पहुंच गए हैं. दरअसल, चीन ने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन में एक AI चैटबॉट को डिप्लॉय किया है, जो वहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों की मदद कर रहा है. इसका नाम Wukong AI रखा गया है. पिछले महीने लॉन्च किए गए इस चैटबॉट ने अपना पहला मिशन पूरा कर लिया है. इसने स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसवॉक के दौरान सपोर्ट प्रदान किया था. इसे नेविगेशन और टेक्टिकल प्लान में अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. Wukong AI में है दो मॉड्यूल Wukong AI एक ट्रेडिशनल चैटबॉट है, जिसे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार किया गया है. इसमें कुल दो मॉड्यूल है. इनमें से एक को स्पेस में इंस्टॉल किया गया है, जो स्पेस क्रू को मुश्किल सवालों के जवाब ढूंढने में मदद करता है, जबकि दूसरा मॉड्यूल धरती पर है, जो एनालिसिस करता है. दोनों मॉड्यूल मिलकर एक एडवांस्ड AI असिस्टेंट की तरह काम करते हैं, जो हर स्पेस मिशन के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम है. इसे 15 जुलाई को इंस्टॉल किया गया था, लेकिन इसने इसी महीने अपना काम शुरू किया है. ये काम कर सकता है AI चैटबॉट चीन में अंतरिक्ष यात्रियों के ट्रेनिंग सेंटर के एक अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम गंभीर ऑपरेशन और मुश्किल खामियों को दूर करने के लिए जल्दी और प्रभावी जानकारी दे सकता है. यह अंतरिक्ष यात्रियों की एफिशिएंसी को बढ़ाता है, उन्हें मानसिक मदद देता है और ग्राउंड टीम और स्पेस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखता है. बता दें कि यह पहली बार है, जब चीन ने अपने स्पेस स्टेशन पर किसी AI चैटबॉट को तैनात किया है. चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब देशों के बीच स्पेस को लेकर होड़ बढ़ रही है.  

Aug 25, 2025 - 14:30
 0
धरती के बाद अब स्पेस में पहुंचा AI चैटबॉट, पहला मिशन भी किया पूरा, चीन ने कर दिया कमाल

AI चैटबॉट धरती पर तो धूम मचा ही रहे हैं, अब ये अंतरिक्ष में भी पहुंच गए हैं. दरअसल, चीन ने अपने तियांगोंग स्पेस स्टेशन में एक AI चैटबॉट को डिप्लॉय किया है, जो वहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों की मदद कर रहा है. इसका नाम Wukong AI रखा गया है. पिछले महीने लॉन्च किए गए इस चैटबॉट ने अपना पहला मिशन पूरा कर लिया है. इसने स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसवॉक के दौरान सपोर्ट प्रदान किया था. इसे नेविगेशन और टेक्टिकल प्लान में अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Wukong AI में है दो मॉड्यूल

Wukong AI एक ट्रेडिशनल चैटबॉट है, जिसे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार किया गया है. इसमें कुल दो मॉड्यूल है. इनमें से एक को स्पेस में इंस्टॉल किया गया है, जो स्पेस क्रू को मुश्किल सवालों के जवाब ढूंढने में मदद करता है, जबकि दूसरा मॉड्यूल धरती पर है, जो एनालिसिस करता है. दोनों मॉड्यूल मिलकर एक एडवांस्ड AI असिस्टेंट की तरह काम करते हैं, जो हर स्पेस मिशन के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम है. इसे 15 जुलाई को इंस्टॉल किया गया था, लेकिन इसने इसी महीने अपना काम शुरू किया है.

ये काम कर सकता है AI चैटबॉट

चीन में अंतरिक्ष यात्रियों के ट्रेनिंग सेंटर के एक अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम गंभीर ऑपरेशन और मुश्किल खामियों को दूर करने के लिए जल्दी और प्रभावी जानकारी दे सकता है. यह अंतरिक्ष यात्रियों की एफिशिएंसी को बढ़ाता है, उन्हें मानसिक मदद देता है और ग्राउंड टीम और स्पेस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखता है. बता दें कि यह पहली बार है, जब चीन ने अपने स्पेस स्टेशन पर किसी AI चैटबॉट को तैनात किया है. चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब देशों के बीच स्पेस को लेकर होड़ बढ़ रही है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow