धनश्री वर्मा के वायरल कमेंट के बाद युजवेंद्र चहल ने किया रहस्यमयी post, तलाक के बाद भी चल रही अनबन? फोटो वायरल
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक इसी साल 2025 में हुआ. ये दोनों शादी के बंधन में 2020 में बंधे थे, लेकिन इनका रिश्ता पांच साल ही टिक पाया और धनश्री और चहल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. लेकिन शादी से ज्यादा इनका तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है. युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद जैसे ही अपना पहला इंटरव्यू दिया, ठीक इसके कुछ दिन बाद धनश्री ने भी खुलकर बात रखी. अब इसके बाद चहल ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने दोनों के बीच अनबन और बढ़ा दी है. युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट युजवेंद्र चहल तलाक के दौरान जो टी-शर्ट पहने नजर आए थे, उस पर लिखा था- 'Be Your Own Sugar Daddy'. इस बारे में जब धनश्री वर्मा से ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के शो में सवाल किया गया, तब डिजिटल कंटेंट क्रिएटर धनश्री ने कहा कि वो दिन उनके लिए बहुत भावुक था. चहल के इस मैसेज पर धनश्री ने ये भी कहा कि 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहननी थी'. धनश्री वर्मा के इस पॉडकास्ट के वायरल होने के बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ों के बीच हाथ फैलाए नजर आ रहे हैं. चहल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तीन फोटो शेयर किए हैं. इसमें चहल के साथ कोई शख्स नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा चहले ने ये भी मेंशन नहीं किया है कि इस वो इस जगह किस शख्स के साथ गए हैं. चहल के इन फोटो में जहां कोई नहीं है, वहीं भारतीय क्रिकेटर के पोस्ट के छोटे से कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा. चहल ने अपने फोटोज के साथ लिखा कि 'Million feelings, Zero words'. इसका मतलब है कि 'चहल के मन में लाखों बातें एक साथ हैं, लेकिन कहने के लिए शब्द नहीं है'. सोशल मीडिया यूजर्स इसे धनश्री वर्मा के लिए रिप्लाई बता रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) यह भी पढ़ें एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक इसी साल 2025 में हुआ. ये दोनों शादी के बंधन में 2020 में बंधे थे, लेकिन इनका रिश्ता पांच साल ही टिक पाया और धनश्री और चहल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. लेकिन शादी से ज्यादा इनका तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है. युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद जैसे ही अपना पहला इंटरव्यू दिया, ठीक इसके कुछ दिन बाद धनश्री ने भी खुलकर बात रखी. अब इसके बाद चहल ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने दोनों के बीच अनबन और बढ़ा दी है.
युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
युजवेंद्र चहल तलाक के दौरान जो टी-शर्ट पहने नजर आए थे, उस पर लिखा था- 'Be Your Own Sugar Daddy'. इस बारे में जब धनश्री वर्मा से ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के शो में सवाल किया गया, तब डिजिटल कंटेंट क्रिएटर धनश्री ने कहा कि वो दिन उनके लिए बहुत भावुक था. चहल के इस मैसेज पर धनश्री ने ये भी कहा कि 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहननी थी'.
धनश्री वर्मा के इस पॉडकास्ट के वायरल होने के बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ों के बीच हाथ फैलाए नजर आ रहे हैं. चहल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तीन फोटो शेयर किए हैं. इसमें चहल के साथ कोई शख्स नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा चहले ने ये भी मेंशन नहीं किया है कि इस वो इस जगह किस शख्स के साथ गए हैं.
चहल के इन फोटो में जहां कोई नहीं है, वहीं भारतीय क्रिकेटर के पोस्ट के छोटे से कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा. चहल ने अपने फोटोज के साथ लिखा कि 'Million feelings, Zero words'. इसका मतलब है कि 'चहल के मन में लाखों बातें एक साथ हैं, लेकिन कहने के लिए शब्द नहीं है'. सोशल मीडिया यूजर्स इसे धनश्री वर्मा के लिए रिप्लाई बता रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट
What's Your Reaction?






