दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए मिड-एंट्री का मौका, 10 अगस्त तक करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ाई का सपना देखने वाले और पहले राउंड में आवेदन का मौका चूक गए छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश 2025 के लिए मिड-एंट्री आवेदन विंडो आज, 8 अगस्त शाम 5 बजे से खोल दी है. यह खास मौका उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका आवेदन किसी कारण से रद्द हो गया था. उम्मीदवार 10 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. DU ने यह प्रक्रिया उन खाली सीटों को भरने के लिए शुरू की है, जो शुरुआती राउंड के बाद बची रह गई हैं. विश्वविद्यालय आज शाम 5 बजे इन खाली सीटों की लिस्ट भी जारी करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्हें पहले या दूसरे राउंड में सीट नहीं मिली थी, वे अपनी पसंद (प्रेफरेंस) को एडिट और फिर से सबमिट कर सकेंगे. मिड-एंट्री के तहत इन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जो शुरुआती CSAS आवेदन में शामिल नहीं हो पाए. जिन्होंने चरण-2 (Phase 2) पूरा नहीं किया. जिनका आवेदन दस्तावेजों की समस्या या विषय चयन (सब्जेक्ट मैपिंग) में गलती की वजह से रद्द हो गया. तीसरे राउंड का शेड्यूल भी जारी दिल्ली विश्वविद्यालय के तीसरे राउंड के तहत, परफॉर्मेंस-आधारित कार्यक्रमों (जैसे म्यूज़िक, थिएटर आदि) के पहले राउंड के अलॉटमेंट रिजल्ट 13 अगस्त को जारी होंगे. वहीं CW (Children/Widows of Armed Forces), ECA (Extra Curricular Activities) और खेल कोटा के नतीजे 15 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवार 13 से 18 अगस्त के बीच अपनी सीट स्वीकार कर सकेंगे, जबकि कॉलेजों को 18 अगस्त तक आवेदन की जांच और स्वीकृति देनी होगी. कितनी सीटें और कितने एडमिशन हो चुके DU के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अपग्रेड राउंड में अब तक 71,130 प्रवेश कन्फर्म हो चुके हैं. विश्वविद्यालय में कुल 71,624 सीटें हैं, जो 79 स्नातक कार्यक्रमों, 186 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन और अन्य कोर्स में 69 कॉलेजों और विभागों में उपलब्ध हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने UGC की अकादमिक कैलेंडर गाइडलाइन के अनुसार स्नातक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से कर दी है. प्रवेश प्रक्रिया 19 अगस्त को पूरी हो जाएगी. ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री

Aug 8, 2025 - 22:30
 0
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए मिड-एंट्री का मौका, 10 अगस्त तक करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में पढ़ाई का सपना देखने वाले और पहले राउंड में आवेदन का मौका चूक गए छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश 2025 के लिए मिड-एंट्री आवेदन विंडो आज, 8 अगस्त शाम 5 बजे से खोल दी है. यह खास मौका उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका आवेदन किसी कारण से रद्द हो गया था. उम्मीदवार 10 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

DU ने यह प्रक्रिया उन खाली सीटों को भरने के लिए शुरू की है, जो शुरुआती राउंड के बाद बची रह गई हैं. विश्वविद्यालय आज शाम 5 बजे इन खाली सीटों की लिस्ट भी जारी करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्हें पहले या दूसरे राउंड में सीट नहीं मिली थी, वे अपनी पसंद (प्रेफरेंस) को एडिट और फिर से सबमिट कर सकेंगे.

मिड-एंट्री के तहत इन उम्मीदवारों को मौका मिलेगा

जो शुरुआती CSAS आवेदन में शामिल नहीं हो पाए. जिन्होंने चरण-2 (Phase 2) पूरा नहीं किया. जिनका आवेदन दस्तावेजों की समस्या या विषय चयन (सब्जेक्ट मैपिंग) में गलती की वजह से रद्द हो गया.

तीसरे राउंड का शेड्यूल भी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीसरे राउंड के तहत, परफॉर्मेंस-आधारित कार्यक्रमों (जैसे म्यूज़िक, थिएटर आदि) के पहले राउंड के अलॉटमेंट रिजल्ट 13 अगस्त को जारी होंगे. वहीं CW (Children/Widows of Armed Forces), ECA (Extra Curricular Activities) और खेल कोटा के नतीजे 15 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवार 13 से 18 अगस्त के बीच अपनी सीट स्वीकार कर सकेंगे, जबकि कॉलेजों को 18 अगस्त तक आवेदन की जांच और स्वीकृति देनी होगी.

कितनी सीटें और कितने एडमिशन हो चुके

DU के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अपग्रेड राउंड में अब तक 71,130 प्रवेश कन्फर्म हो चुके हैं. विश्वविद्यालय में कुल 71,624 सीटें हैं, जो 79 स्नातक कार्यक्रमों, 186 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन

और अन्य कोर्स में 69 कॉलेजों और विभागों में उपलब्ध हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने UGC की अकादमिक कैलेंडर गाइडलाइन के अनुसार स्नातक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से कर दी है. प्रवेश प्रक्रिया 19 अगस्त को पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow