जापान की SMBC को Yes Bank में 24.99 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की मिली मंजूरी, फोकस में रहेंगे शेयर

Yes Bank Share: जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही सोमवार को यस बैंक के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर बैंक के शेयर 0.77 परसेंट गिरकर 19.28 रुपये प्रति शेयर पर आ गए.  सेकेंड्री मार्केट के जरिए खरीदेगी हिस्सेदारी  यस बैंक ने बीते 9 जुलाई, 2025 को जानकारी दी है कि SMBC सेकेंड्री मार्केट के जरिए बैंक में हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है. यह भारतीय स्टेट बैंक से 13.19 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी. जबकि 6.81 परसेंट हिस्सेदारी सात अन्य शेयरहोल्डर्स से खरीदेगी. अन्य शेयरधारकों में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.  अप्रूवल कब तक रहेगा वैलिड?  यस बैंक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि SMBC को 22 अगस्त को रिजर्व बैंक से पत्र के जरिए बैंक की 24.99 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने मंजूरी मिल गई है. य अप्रूवल 22 अगस्त से 1 साल तक के लिए वैलिड रहेगा. यस बैंक ने कहा, "आरबीआई ने साफ कह दिया है कि उक्त अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को बैंक का प्रोमोटर नहीं माना जाएगा.  इन शर्तों के अधीन है आरबीआई की मंजूरी  आरबीआई की दी गई मंजूरी अन्य शर्तों के अधीन है, जिसमें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रासंगिक प्रावधानों, 16 जनवरी, 2023 को बैंकिंग कंपनियों में शेयरों या वोटिंग अधिकारों के अधिग्रहण और धारण पर आरबीआई के मास्टर निर्देश और दिशानिर्देश (समय-समय पर संशोधित), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों का अनुपालन शामिल हैं.  बता दें कि SMBC सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का 14वां सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है, जिसका नेटवर्थ करीब 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है.     ये भी पढ़ें:  IPO Alert: अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में होगी पैसों की बारिश, लॉन्च हो रहे 10 कंपनियों के आईपीओ

Aug 24, 2025 - 17:30
 0
जापान की SMBC को Yes Bank में 24.99 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की मिली मंजूरी, फोकस में रहेंगे शेयर

Yes Bank Share: जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही सोमवार को यस बैंक के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को NSE पर बैंक के शेयर 0.77 परसेंट गिरकर 19.28 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. 

सेकेंड्री मार्केट के जरिए खरीदेगी हिस्सेदारी 

यस बैंक ने बीते 9 जुलाई, 2025 को जानकारी दी है कि SMBC सेकेंड्री मार्केट के जरिए बैंक में हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है. यह भारतीय स्टेट बैंक से 13.19 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी. जबकि 6.81 परसेंट हिस्सेदारी सात अन्य शेयरहोल्डर्स से खरीदेगी. अन्य शेयरधारकों में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. 

अप्रूवल कब तक रहेगा वैलिड? 

यस बैंक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि SMBC को 22 अगस्त को रिजर्व बैंक से पत्र के जरिए बैंक की 24.99 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने मंजूरी मिल गई है. य अप्रूवल 22 अगस्त से 1 साल तक के लिए वैलिड रहेगा. यस बैंक ने कहा, "आरबीआई ने साफ कह दिया है कि उक्त अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को बैंक का प्रोमोटर नहीं माना जाएगा. 

इन शर्तों के अधीन है आरबीआई की मंजूरी 

आरबीआई की दी गई मंजूरी अन्य शर्तों के अधीन है, जिसमें बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रासंगिक प्रावधानों, 16 जनवरी, 2023 को बैंकिंग कंपनियों में शेयरों या वोटिंग अधिकारों के अधिग्रहण और धारण पर आरबीआई के मास्टर निर्देश और दिशानिर्देश (समय-समय पर संशोधित), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों का अनुपालन शामिल हैं. 

बता दें कि SMBC सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का 14वां सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है, जिसका नेटवर्थ करीब 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है.

 

 

ये भी पढ़ें: 

IPO Alert: अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में होगी पैसों की बारिश, लॉन्च हो रहे 10 कंपनियों के आईपीओ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow