चीन ने बढ़ा दी भारत और अमेरिका की टेंशन, बना रहा ऐसा हथियार जो पलभर में खत्म कर देगा मिसाइलें, जानें क्या है ये एडवांस तकनीक

China New Weapon: दुनिया में युद्ध की तस्वीर तेज़ी से बदल रही है. जहां पारंपरिक युद्ध अभी भी मिसाइल, टैंक और ड्रोन पर टिका है, वहीं एक नया और खतरनाक मोर्चा उभर रहा है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर. इसमें न तो बम धमाके होते हैं और न ही गोलियों की आवाज़ लेकिन दुश्मन की ताकतें चुपचाप खत्म हो सकती हैं. क्या है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर? इस आधुनिक युद्ध में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) और हाई-पावर माइक्रोवेव (HPM) जैसे हथियार इस्तेमाल होते हैं. ये सीधे दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को निशाना बनाकर उन्हें बंद कर सकते हैं. अब इस तकनीक का सबसे एडवांस रूप है कॉग्निटिव इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (CEW). इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रडार को ब्लॉक किया जाता है, सिग्नल्स को जाम किया जाता है और दुश्मन के ड्रोन तक आसमान से गिराए जा सकते हैं. चीन की बढ़त और अमेरिका की चिंता 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में चीन जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कम-से-कम एक दशक पीछे है. नवंबर 2024 में अमेरिकी कांग्रेस को भेजी गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ऐसी एडवांस तकनीक विकसित कर ली है जो अमेरिकी सिस्टम को “डिटेक्ट, टारगेट और डिसरप्ट” कर सकती है. केवल सरकारें ही नहीं, आतंकवादी भी सक्रिय खतरा सिर्फ देशों तक सीमित नहीं है. विद्रोही और आतंकवादी संगठन भी इन तकनीकों को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. पारंपरिक हथियारों की तुलना में इनका इस्तेमाल आसान है. उदाहरण के लिए, एक EMP हथियार को किसी ट्रक या कंटेनर में छुपाकर शहर या सैन्य अड्डे के पास लगाया जा सकता है और यह बिना कोई विस्फोट किए पूरे सिस्टम को ठप कर सकता है. छुपे हुए हथियार बन रहा नया खतरा अब हथियारों को छिपाना भी आसान हो गया है. ब्रिटेन ने हाल ही में Gravehawk Missile System दिखाया जिसे सामान्य शिपिंग कंटेनर में छुपाया जा सकता है. उसी तरह EMP या HPM सिस्टम को भी ट्रकों या कंटेनरों में छुपाया जा सकता है. यह बिना मलबा छोड़े, बड़े शहरों या बेस को एक झटके में तबाह कर सकता है. यह भी पढ़ें: Instagram का नया धमाका! अब LIVE देख सकेंगे दोस्तों का लोकेशन, लेकिन इस फीचर ने बढ़ा दी टेंशन

Aug 23, 2025 - 10:30
 0
चीन ने बढ़ा दी भारत और अमेरिका की टेंशन, बना रहा ऐसा हथियार जो पलभर में खत्म कर देगा मिसाइलें, जानें क्या है ये एडवांस तकनीक

China New Weapon: दुनिया में युद्ध की तस्वीर तेज़ी से बदल रही है. जहां पारंपरिक युद्ध अभी भी मिसाइल, टैंक और ड्रोन पर टिका है, वहीं एक नया और खतरनाक मोर्चा उभर रहा है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर. इसमें न तो बम धमाके होते हैं और न ही गोलियों की आवाज़ लेकिन दुश्मन की ताकतें चुपचाप खत्म हो सकती हैं.

क्या है इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर?

इस आधुनिक युद्ध में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) और हाई-पावर माइक्रोवेव (HPM) जैसे हथियार इस्तेमाल होते हैं. ये सीधे दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को निशाना बनाकर उन्हें बंद कर सकते हैं. अब इस तकनीक का सबसे एडवांस रूप है कॉग्निटिव इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (CEW). इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रडार को ब्लॉक किया जाता है, सिग्नल्स को जाम किया जाता है और दुश्मन के ड्रोन तक आसमान से गिराए जा सकते हैं.

चीन की बढ़त और अमेरिका की चिंता

2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में चीन जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कम-से-कम एक दशक पीछे है. नवंबर 2024 में अमेरिकी कांग्रेस को भेजी गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ऐसी एडवांस तकनीक विकसित कर ली है जो अमेरिकी सिस्टम को “डिटेक्ट, टारगेट और डिसरप्ट” कर सकती है.

केवल सरकारें ही नहीं, आतंकवादी भी सक्रिय

खतरा सिर्फ देशों तक सीमित नहीं है. विद्रोही और आतंकवादी संगठन भी इन तकनीकों को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. पारंपरिक हथियारों की तुलना में इनका इस्तेमाल आसान है. उदाहरण के लिए, एक EMP हथियार को किसी ट्रक या कंटेनर में छुपाकर शहर या सैन्य अड्डे के पास लगाया जा सकता है और यह बिना कोई विस्फोट किए पूरे सिस्टम को ठप कर सकता है.

छुपे हुए हथियार बन रहा नया खतरा

अब हथियारों को छिपाना भी आसान हो गया है. ब्रिटेन ने हाल ही में Gravehawk Missile System दिखाया जिसे सामान्य शिपिंग कंटेनर में छुपाया जा सकता है. उसी तरह EMP या HPM सिस्टम को भी ट्रकों या कंटेनरों में छुपाया जा सकता है. यह बिना मलबा छोड़े, बड़े शहरों या बेस को एक झटके में तबाह कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Instagram का नया धमाका! अब LIVE देख सकेंगे दोस्तों का लोकेशन, लेकिन इस फीचर ने बढ़ा दी टेंशन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow