गिरावट के साथ बंद घरेलू बाजार, 308 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल
Stock Market News: अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी वैश्विक अनिश्चितता, भारतीय रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 5 अगस्त 2025 को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308 अंक यानी 0.38 प्रतिशत फिसलकर 80,710.25 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 भी 73.20 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ. रुस से तेल की खरीदारी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के ताजा धमकी के बाद ज्यादातर स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. अनिश्चितता से लुढ़का बाजार आज जहां ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और फार्मा क्षेत्रों के शेयरों में 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी थोड़े नुकसान में रहे. इसके साथ ही, एनएसई पर इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर घाटे में रहे, जबकि टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी एफआईआई की तरफ से 2,566 करोड़ के इक्विटी बेचे गए. हालांकि जुलाई का सर्विस पीएमआई मजबूत बिक्री के दम पर 11 महीने में रिकॉर्ड हाई रहा. ट्रंप की धमकी का असर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि वैश्विक तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में नकारात्मक रुझान है. उन्होंने कहा कि रुस के तेल से भविष्य में प्रतिबंध की वजह से ऑयल एंड गैस के स्टॉक्स में गिरावट आई है. ये भी पढ़ें: एक्सपोर्ट और सेल्स के दम पर जुलाई में 11 महीने के टॉप पर पहुंचा भारत का सर्विसेज PMI डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Stock Market News: अमेरिकी टैरिफ को लेकर बनी वैश्विक अनिश्चितता, भारतीय रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 5 अगस्त 2025 को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308 अंक यानी 0.38 प्रतिशत फिसलकर 80,710.25 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 भी 73.20 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ. रुस से तेल की खरीदारी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के ताजा धमकी के बाद ज्यादातर स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए.
अनिश्चितता से लुढ़का बाजार
आज जहां ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और फार्मा क्षेत्रों के शेयरों में 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी थोड़े नुकसान में रहे.
इसके साथ ही, एनएसई पर इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर घाटे में रहे, जबकि टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी एफआईआई की तरफ से 2,566 करोड़ के इक्विटी बेचे गए. हालांकि जुलाई का सर्विस पीएमआई मजबूत बिक्री के दम पर 11 महीने में रिकॉर्ड हाई रहा.
ट्रंप की धमकी का असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि वैश्विक तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में नकारात्मक रुझान है. उन्होंने कहा कि रुस के तेल से भविष्य में प्रतिबंध की वजह से ऑयल एंड गैस के स्टॉक्स में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: एक्सपोर्ट और सेल्स के दम पर जुलाई में 11 महीने के टॉप पर पहुंचा भारत का सर्विसेज PMI
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






