क्रिकेटर सुरेश रैना या फिर उनकी पत्नी प्रियंका कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? एक क्लिक में जानें
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस वक्त बेहद सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है बेटिंग एप को लेकर ईडी की उनसे पूछताछ. बुधवार को रैना ईडी ऑफिस पहुंचे जहां उनसे करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ चली. सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था उनके माता-पिता मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर के एक उपनगर रैनावाड़ी के रहने वाले थे. यह भी पढ़ें- बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स सुरेश रैना की एजुकेशन स्कूली पढ़ाई उन्होंने एक बोर्डिंग स्कूल से की. आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्हें खेल में शानदार योगदान के लिए मानद उपाधि भी मिली. रैना का ध्यान बचपन से ही क्रिकेट पर रहा और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने खेल में अपना नाम रोशन किया. प्रियंका चौधरी रैना की शिक्षा प्रियंका का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ वह न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि शिक्षा और करियर के मामले में भी बेहद मजबूत पहचान रखती हैं. उन्होंने कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक किया. यह भी पढ़ें- पीरियड्स लीव को लेकर दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, जानें किन यूनिवर्सिटीज में पहले से है यह सुविधा पढ़ाई के बाद वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनीं.नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में बेहतरीन काम किया और कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना अनुभव बढ़ाया. वह ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की सह-संस्थापक हैं और एक सामाजिक उद्यमी के रूप में समाज में बदलाव लाने के लिए काम कर रही हैं. जहां सुरेश रैना ने क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया वहीं प्रियंका रैना ने इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट सेक्टर और सामाजिक कार्यों में अपनी पहचान बनाई दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रेरणा देने वाले हैं. दमदार खिलाड़ी रैना सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के उन दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से लाखों फैंस का दिल जीता. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रैना ने अपने करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन, वनडे में 5615 रन और टी20 में 1605 रन अपने नाम किए. रैना 2011 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत का भी अहम हिस्सा रहे, जिसने उन्हें देशभर में खास पहचान दिलाई. यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस वक्त बेहद सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है बेटिंग एप को लेकर ईडी की उनसे पूछताछ. बुधवार को रैना ईडी ऑफिस पहुंचे जहां उनसे करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ चली.
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था उनके माता-पिता मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर शहर के एक उपनगर रैनावाड़ी के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें- बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
सुरेश रैना की एजुकेशन
स्कूली पढ़ाई उन्होंने एक बोर्डिंग स्कूल से की. आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्हें खेल में शानदार योगदान के लिए मानद उपाधि भी मिली. रैना का ध्यान बचपन से ही क्रिकेट पर रहा और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने खेल में अपना नाम रोशन किया.
प्रियंका चौधरी रैना की शिक्षा
प्रियंका का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ वह न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि शिक्षा और करियर के मामले में भी बेहद मजबूत पहचान रखती हैं. उन्होंने कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.
यह भी पढ़ें- पीरियड्स लीव को लेकर दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, जानें किन यूनिवर्सिटीज में पहले से है यह सुविधा
पढ़ाई के बाद वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनीं.नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में बेहतरीन काम किया और कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना अनुभव बढ़ाया. वह ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की सह-संस्थापक हैं और एक सामाजिक उद्यमी के रूप में समाज में बदलाव लाने के लिए काम कर रही हैं. जहां सुरेश रैना ने क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया वहीं प्रियंका रैना ने इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट सेक्टर और सामाजिक कार्यों में अपनी पहचान बनाई दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रेरणा देने वाले हैं.
दमदार खिलाड़ी रैना
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के उन दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से लाखों फैंस का दिल जीता. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रैना ने अपने करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन, वनडे में 5615 रन और टी20 में 1605 रन अपने नाम किए. रैना 2011 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत का भी अहम हिस्सा रहे, जिसने उन्हें देशभर में खास पहचान दिलाई.
यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल
What's Your Reaction?






