क्या MS Dhoni कॉल भी उठाएंगे... धोनी को मेंटोर का ऑफर मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने की शिकायत; दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई अभी से तैयारी के मूड में है. ऐसी खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मेंटोर बनने का ऑफर दिया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण (2007) जीता था, भारत अगले वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगा. धोनी को मेंटोर के ऑफर दिए जाने के सवाल पर तंज कसते हुए पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि क्या उन्होंने फ़ोन उठाया? उन्होंने कहा कि उनसे संपर्क करना मुश्किल है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में वेस्ट बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "क्या उन्होंने फ़ोन उठाया? क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि फोन पर उनसे संपर्क करना मुश्किल है. मैसेज का जवाब भी बहुत मुश्किल से मिलता है, बहुत से प्लेयर्स ने अपने समय में ये कहा भी है. अगर मैसेज पढ़ेंगे तो क्या जवाब देंगे या नहीं देंगे, ये तो समय ही बताएगा. अगर उन्हें मेंटोर बनने का ऑफर दिया जाता है तो सबसे पहली बात ये हैं कि वो इसे स्वीकारेंगे भी या नहीं, वो बड़ी बात है. अगर करेंगे भी तो मेरे लिए ये बोलना बहुत मुश्किल है कि वो टीम इंडिया में क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे." धोनी और गंभीर की जोड़ी देखना दिलचस्प होगा मनोज तिवारी ने आगे कहा, "उनका जो बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अनुभव रहा है, वो काम में आएगा. क्योंकि जितने भी खिलाड़ी अभी उभरकर आ रहे हैं और टीम इंडिया के सितारे बने हुए हैं, कहीं न कहीं उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनकी बात सुनते हैं. सबसे बड़ी बात ये रहेगी कि एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जो जोड़ी बनेगी, वो भी तो देखने वाली रहेगी." #WATCH | Kolkata | On BCCI reportedly offering mentor role to former Indian cricket team captain MS Dhoni ahead of T20 World Cup 2026, former Indian Cricketer & West Bengal Minister, Manoj Tiwary, says, "... Did he pick up the phone? Because it is difficult to reach him on the… pic.twitter.com/EvayGz8tUe — ANI (@ANI) August 30, 2025 बता दें कि एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटोर बने थे. उस संस्करण में भारतीय टीम सुपर 12 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गई थी और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी.

Aug 31, 2025 - 14:30
 0
क्या MS Dhoni कॉल भी उठाएंगे... धोनी को मेंटोर का ऑफर मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने की शिकायत; दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई अभी से तैयारी के मूड में है. ऐसी खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मेंटोर बनने का ऑफर दिया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण (2007) जीता था, भारत अगले वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगा. धोनी को मेंटोर के ऑफर दिए जाने के सवाल पर तंज कसते हुए पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि क्या उन्होंने फ़ोन उठाया? उन्होंने कहा कि उनसे संपर्क करना मुश्किल है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में वेस्ट बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "क्या उन्होंने फ़ोन उठाया? क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि फोन पर उनसे संपर्क करना मुश्किल है. मैसेज का जवाब भी बहुत मुश्किल से मिलता है, बहुत से प्लेयर्स ने अपने समय में ये कहा भी है. अगर मैसेज पढ़ेंगे तो क्या जवाब देंगे या नहीं देंगे, ये तो समय ही बताएगा. अगर उन्हें मेंटोर बनने का ऑफर दिया जाता है तो सबसे पहली बात ये हैं कि वो इसे स्वीकारेंगे भी या नहीं, वो बड़ी बात है. अगर करेंगे भी तो मेरे लिए ये बोलना बहुत मुश्किल है कि वो टीम इंडिया में क्या इम्पैक्ट लेकर आएंगे."

धोनी और गंभीर की जोड़ी देखना दिलचस्प होगा

मनोज तिवारी ने आगे कहा, "उनका जो बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अनुभव रहा है, वो काम में आएगा. क्योंकि जितने भी खिलाड़ी अभी उभरकर आ रहे हैं और टीम इंडिया के सितारे बने हुए हैं, कहीं न कहीं उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनकी बात सुनते हैं. सबसे बड़ी बात ये रहेगी कि एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जो जोड़ी बनेगी, वो भी तो देखने वाली रहेगी."

बता दें कि एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटोर बने थे. उस संस्करण में भारतीय टीम सुपर 12 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गई थी और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow