काम के चक्कर में बच्चे को घर पर अकेला छोड़ आते हैं आप, हर मां-बाप को जरूर करने चाहिए ये पांच काम

Leaving Kids home alone Guide for Parents: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर मां-बाप अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि कई बार बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना मजबूरी बन जाता है. ऑफिस के टाइम, मीटिंग्स और अन्य जिम्मेदारियों के बीच बच्चों को हर समय अपनी निगरानी में रखना संभव नहीं होता. क्या आप जानते हैं कि बच्चों को अकेला छोड़ते वक्त छोटी-सी सावधानी और तैयारी उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकती है? क्योंकि एक छोटी चूक उन्हें डर, तनाव या हादसे की ओर धकेल सकती है. ये भी पढ़े- मोबाइल नहीं तो खाना नहीं! बच्चों की ये आदत क्यों बना रही उन्हें गुस्सैल और अकेला बच्चे को बेसिक सेफ्टी रूल्स सिखाएं सबसे पहले बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि घर पर अकेले रहने के दौरान वे किन चीजों से बचें गैस स्टोव या इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल न करें किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाज़ा न खोलें फोन या इंटरनेट का गलत इस्तेमाल न करें इन छोटे-छोटे सेफ्टी रूल्स उनके लिए सुरक्षा की पहली ढाल साबित होंगे  जरूरी नंबर और जानकारी हमेशा उपलब्ध कराएं बच्चे को आपके नजदीकी रिश्तेदार, पड़ोसी और इमरजेंसी सेवाओं (जैसे 100, 101, 108) के नंबर याद करवाएं या लिखकर ऐसी जगह चिपका दें घर को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाएं काम पर जाने से पहले घर का माहौल ऐसा बनाएं कि बच्चे को किसी तरह की दुर्घटना का खतरा न हो नुकीली या धारदार चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखें दवाइयां और केमिकल्स को लॉक करके रखें बिजली के स्विच और प्लग कवर कर दें खाने-पीने की व्यवस्था पहले से करें बच्चे भूख लगने पर खुद खाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ता है. इसलिए बाहर जाने से पहले उनके लिए आसान और तैयार खाना फ्रिज या टेबल पर रख दें. बच्चे से लगातार संपर्क में रहें आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट ने दूरी को आसान कर दिया है. ऑफिस या काम के बीच समय निकालकर बच्चे को कॉल करें, वीडियो कॉल के जरिए बात करें और उनकी स्थिति जानें. इससे बच्चा अकेला महसूस नहीं करेगा और उसका आत्मविश्वास भी बना रहेगा. बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना कई बार परिस्थितियों की मजबूरी होती है, लेकिन सावधानी और तैयारी से इस स्थिति को सुरक्षित बनाया जा सकता है. अगर मां-बाप उन्हें सुरक्षा के बुनियादी नियम सिखाएं, घर को सुरक्षित बनाएं और लगातार उनसे जुड़े रहें, तो बच्चा घर पर अकेला रहकर भी सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस करेगा. ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Aug 27, 2025 - 14:30
 0
काम के चक्कर में बच्चे को घर पर अकेला छोड़ आते हैं आप, हर मां-बाप को जरूर करने चाहिए ये पांच काम

Leaving Kids home alone Guide for Parents: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर मां-बाप अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि कई बार बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना मजबूरी बन जाता है. ऑफिस के टाइम, मीटिंग्स और अन्य जिम्मेदारियों के बीच बच्चों को हर समय अपनी निगरानी में रखना संभव नहीं होता.

क्या आप जानते हैं कि बच्चों को अकेला छोड़ते वक्त छोटी-सी सावधानी और तैयारी उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकती है? क्योंकि एक छोटी चूक उन्हें डर, तनाव या हादसे की ओर धकेल सकती है.

ये भी पढ़े- मोबाइल नहीं तो खाना नहीं! बच्चों की ये आदत क्यों बना रही उन्हें गुस्सैल और अकेला

बच्चे को बेसिक सेफ्टी रूल्स सिखाएं

  • सबसे पहले बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि घर पर अकेले रहने के दौरान वे किन चीजों से बचें
  • गैस स्टोव या इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल न करें
  • किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाज़ा न खोलें
  • फोन या इंटरनेट का गलत इस्तेमाल न करें
  • इन छोटे-छोटे सेफ्टी रूल्स उनके लिए सुरक्षा की पहली ढाल साबित होंगे 

जरूरी नंबर और जानकारी हमेशा उपलब्ध कराएं

बच्चे को आपके नजदीकी रिश्तेदार, पड़ोसी और इमरजेंसी सेवाओं (जैसे 100, 101, 108) के नंबर याद करवाएं या लिखकर ऐसी जगह चिपका दें

घर को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाएं

  • काम पर जाने से पहले घर का माहौल ऐसा बनाएं कि बच्चे को किसी तरह की दुर्घटना का खतरा न हो
  • नुकीली या धारदार चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखें
  • दवाइयां और केमिकल्स को लॉक करके रखें
  • बिजली के स्विच और प्लग कवर कर दें

खाने-पीने की व्यवस्था पहले से करें

बच्चे भूख लगने पर खुद खाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ता है. इसलिए बाहर जाने से पहले उनके लिए आसान और तैयार खाना फ्रिज या टेबल पर रख दें.

बच्चे से लगातार संपर्क में रहें

आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट ने दूरी को आसान कर दिया है. ऑफिस या काम के बीच समय निकालकर बच्चे को कॉल करें, वीडियो कॉल के जरिए बात करें और उनकी स्थिति जानें. इससे बच्चा अकेला महसूस नहीं करेगा और उसका आत्मविश्वास भी बना रहेगा.

बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना कई बार परिस्थितियों की मजबूरी होती है, लेकिन सावधानी और तैयारी से इस स्थिति को सुरक्षित बनाया जा सकता है. अगर मां-बाप उन्हें सुरक्षा के बुनियादी नियम सिखाएं, घर को सुरक्षित बनाएं और लगातार उनसे जुड़े रहें, तो बच्चा घर पर अकेला रहकर भी सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस करेगा.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow