कर्नाटक बैंक के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट, डायरेक्टर-सीईओ का इस्तीफा, गिरा 200 से भी नीचे भाव
Karnataka Bank Share Falls: कर्नाटक बैंक के शेयर में सोमवार यानी 30 जून को बैंक के सीईओ और डायरेक्टर के इस्तीफे की खबर के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार के दौरान इसके शेयर करीब 8 प्रतिशत तक नीचे गिर गए और इसका भाव 190 रुपये पर आ गया. सुबह करीब 11 बजे के आसपास बैंक के शेयर में एनएसई पर 5.96 प्रतिशत की गिरावट दिखी. उसके बाद ये 195.28 के भाव पर कारोबार कर रहा था. अब तक इसके स्टॉक्स में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इससे पहले ये खबर सामने आयी थी कि कर्नाटक बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव और सीईओ कृष्णन हरि हरा शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. शेयर बाजार को 29 जून को कर्नाटक बैंक की तरफ से भेजी गई एक जानकारी में बताया गया कि एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव का इस्तीफा 31 जुलाई और सीईओ श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा का इस्तीफा 15 जुलाई से प्रभावी होगा. इस्तीफ के खबर से गिरा शेयर बैंक के सीईओ के तौर पर श्रीकृष्णन हरि हरा शर्मा को 2023 के मई में एप्वाइंट किया गया था. उनके पास बैंकिंग सेक्टर का करीब 40 साल का अनुभव है और वे तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए थे. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही भले ही इन दोनों अधिकारियों के इस्तीफे के पीछे वजह व्यक्तिगत बताया जा रहा हो, लेकिन बैंक के एक खास खर्च को लेकर दोनों शीर्ष अधिकारियों और बोर्ड के बीच मुख्य मतभेद ही इसका कारण है. मनमुटाव की वजह से इस्तीफा ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के मई में दोनों शीर्ष अधिकारि और बैंक के बोर्ड के बीच मतभेद उभरकर सामने आया था. ये उस वक्त आया जब बैंक के स्टैचुअटरी ऑडिटरों की तरप से अफने नोट में एक कंसल्टेंट हायर करने और दूसरे उद्देश्यों के लिए 1.53 करोड़ के एक खर्च पर टिप्पणी की गई थी. ऑडिटरों का कहना है कि ये खर्च बोर्ड की तरफ से इस खर्च की मंजूरी नहीं दी गई थी क्योंकि ये बैंक के होल टाइम डायरेक्टर्स के अधिकार क्षेत्र से बाहर था. ये भी पढ़ें: फ्री में शेयर पाने का शानदार मौका, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का ऐलान; जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

Karnataka Bank Share Falls: कर्नाटक बैंक के शेयर में सोमवार यानी 30 जून को बैंक के सीईओ और डायरेक्टर के इस्तीफे की खबर के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार के दौरान इसके शेयर करीब 8 प्रतिशत तक नीचे गिर गए और इसका भाव 190 रुपये पर आ गया. सुबह करीब 11 बजे के आसपास बैंक के शेयर में एनएसई पर 5.96 प्रतिशत की गिरावट दिखी. उसके बाद ये 195.28 के भाव पर कारोबार कर रहा था. अब तक इसके स्टॉक्स में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
इससे पहले ये खबर सामने आयी थी कि कर्नाटक बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव और सीईओ कृष्णन हरि हरा शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. शेयर बाजार को 29 जून को कर्नाटक बैंक की तरफ से भेजी गई एक जानकारी में बताया गया कि एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव का इस्तीफा 31 जुलाई और सीईओ श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा का इस्तीफा 15 जुलाई से प्रभावी होगा.
इस्तीफ के खबर से गिरा शेयर
बैंक के सीईओ के तौर पर श्रीकृष्णन हरि हरा शर्मा को 2023 के मई में एप्वाइंट किया गया था. उनके पास बैंकिंग सेक्टर का करीब 40 साल का अनुभव है और वे तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए थे.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही भले ही इन दोनों अधिकारियों के इस्तीफे के पीछे वजह व्यक्तिगत बताया जा रहा हो, लेकिन बैंक के एक खास खर्च को लेकर दोनों शीर्ष अधिकारियों और बोर्ड के बीच मुख्य मतभेद ही इसका कारण है.
मनमुटाव की वजह से इस्तीफा
ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के मई में दोनों शीर्ष अधिकारि और बैंक के बोर्ड के बीच मतभेद उभरकर सामने आया था. ये उस वक्त आया जब बैंक के स्टैचुअटरी ऑडिटरों की तरप से अफने नोट में एक कंसल्टेंट हायर करने और दूसरे उद्देश्यों के लिए 1.53 करोड़ के एक खर्च पर टिप्पणी की गई थी. ऑडिटरों का कहना है कि ये खर्च बोर्ड की तरफ से इस खर्च की मंजूरी नहीं दी गई थी क्योंकि ये बैंक के होल टाइम डायरेक्टर्स के अधिकार क्षेत्र से बाहर था.
What's Your Reaction?






