ऑपरेशन सिंदूर: जिस हथियार ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, उसे और एडवांस बना रहा भारत, होने जा रही टेस्टिंग

India Pinaka MK3: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत को दिखा दिया. उसने दुश्मनों को चेतावनी भी दे दी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने देश के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. भारत के पास कई खतरनाक हथियार हैं और अब एक घातक हथियार मिलने वाला है. डीआरडीओ जल्द ही पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग करेगा. यह एक मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर है. दरअसल पिनाका को अपग्रेड किया जाएगा. भारत के पास अभी पिनाका का पुराना वेरिएंट है. उसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी. पिनाका एमके 1 की रेंज 40 किलोमीटर है. वहीं एमके 2 की रेंज 60 से 90 किलोमीटर है. इसका तीसरा वेरिएंट गाइडेड पिनाका है, जिसकी रेंज 70 से 90 किलोमीटर है. अब भारत का इसका सबसे उन्नत संस्करण मिलने वाला है. क्यों ज्यादा घातक होगी पिनाका एमके 3 पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग जल्द ही होगी. इसकी 120 किलोमीटर तक रेंज होगी. वहीं यह 250 किलोग्राम के वारहेड के साथ आएगी. डीआरडीओ की टीम इसमें नेविगेशन और कंट्रोल किट लगाएगी. यह लेजर गायरो नेविगेशन और माइक्रोस्ट्रिप एंटीने से लैस होगी. पिनाका 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम है. डीआरडीओ भविष्य में 200 से 300 किलोमीटर की रेंज वाली पिनाका की टेस्टिंग भी करेगा.  चीन और पाकिस्तान की हालत होगी खराब पिनाका एमके 3 की रेंज काफी ज्यादा है. लिहाजा यह पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए खतरे की घंटी होगी. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शहरों पर रॉकेट और ड्रोन से हमले की कोशिश की थी. उसने दिल्ली और अमृतसर को भी निशाना बनाया था, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया. भारत के पास मौजूद हैं कई घातक हथियार भारत के पास कई घातक मिसाइलें मौजूद हैं. इसमें अग्नि 5 और ब्रह्मोस मिसाइल शामिल है. ब्रह्मोस की मारक क्षमता करीब 600 किलोमीटर तक है. वहीं इसकी स्पीड 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की है. अग्नि 5 की बात करें तो इसकी रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक की है. इसमें मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक भी है. यह एक ही मिसाइल से कई लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है.

May 27, 2025 - 10:30
 0
ऑपरेशन सिंदूर: जिस हथियार ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, उसे और एडवांस बना रहा भारत, होने जा रही टेस्टिंग

India Pinaka MK3: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत को दिखा दिया. उसने दुश्मनों को चेतावनी भी दे दी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने देश के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. भारत के पास कई खतरनाक हथियार हैं और अब एक घातक हथियार मिलने वाला है. डीआरडीओ जल्द ही पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग करेगा. यह एक मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर है.

दरअसल पिनाका को अपग्रेड किया जाएगा. भारत के पास अभी पिनाका का पुराना वेरिएंट है. उसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी. पिनाका एमके 1 की रेंज 40 किलोमीटर है. वहीं एमके 2 की रेंज 60 से 90 किलोमीटर है. इसका तीसरा वेरिएंट गाइडेड पिनाका है, जिसकी रेंज 70 से 90 किलोमीटर है. अब भारत का इसका सबसे उन्नत संस्करण मिलने वाला है.

क्यों ज्यादा घातक होगी पिनाका एमके 3

पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग जल्द ही होगी. इसकी 120 किलोमीटर तक रेंज होगी. वहीं यह 250 किलोग्राम के वारहेड के साथ आएगी. डीआरडीओ की टीम इसमें नेविगेशन और कंट्रोल किट लगाएगी. यह लेजर गायरो नेविगेशन और माइक्रोस्ट्रिप एंटीने से लैस होगी. पिनाका 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम है. डीआरडीओ भविष्य में 200 से 300 किलोमीटर की रेंज वाली पिनाका की टेस्टिंग भी करेगा. 

चीन और पाकिस्तान की हालत होगी खराब

पिनाका एमके 3 की रेंज काफी ज्यादा है. लिहाजा यह पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए खतरे की घंटी होगी. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के कई शहरों पर रॉकेट और ड्रोन से हमले की कोशिश की थी. उसने दिल्ली और अमृतसर को भी निशाना बनाया था, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया.

भारत के पास मौजूद हैं कई घातक हथियार

भारत के पास कई घातक मिसाइलें मौजूद हैं. इसमें अग्नि 5 और ब्रह्मोस मिसाइल शामिल है. ब्रह्मोस की मारक क्षमता करीब 600 किलोमीटर तक है. वहीं इसकी स्पीड 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की है. अग्नि 5 की बात करें तो इसकी रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक की है. इसमें मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक भी है. यह एक ही मिसाइल से कई लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow