उपकप्तानी तो दूर, एशिया कप में खेलेंगे भी नहीं शुभमन गिल! भारतीय स्क्वाड पर नए अपडेट ने मचाई सनसनी

शुभमन गिल, जिन्हें कई रिपोर्ट्स में टी20 टीम का उपकप्तान बनने का दावेदार बताया जा रहा था, अब उनके एशिया कप 2025 में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता फिलहाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी से खुश हैं और इसी कारण गिल को टीम में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है. उपकप्तानी तो दूर, गिल के लिए टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे यही लग रहा है कि गिल को टी20 टीम में जगह मिलना भी मुश्किल है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “भारत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ आगे बढ़ना चाहती है, इसलिए गिल को फिलहाल टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है. यहां तक कि यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार सीरीज खेली थी, और मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टी20 टीम में चुने जाने की संभावना कम है. चयनकर्ताओं ने जायसवाल से कहा है कि वह रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करें.” 9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका मुकाबला यूएई से होगा. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला ओमान से खेलेगी. यह मुकाबला 19 सितंबर को होगा. तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला एशिया कप में भारत-पाकिस्तान एक, दो नहीं तीन बार हो सकता है. पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिडे़ंगी. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर-4 में जगह बना लेती हैं, तो दूसरी बार दोनों टीमों का मुकाबला होगा. वहीं दोनों टीमें फाइनल में जगह बना लेती हैं, तो खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों के बीच तीसरी बार मुकाबला होगा. यह भी पढ़ें- किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप का खिताब? भारत-पाकिस्तान समेत जानें सभी टीमों का हाल

Aug 15, 2025 - 21:30
 0
उपकप्तानी तो दूर, एशिया कप में खेलेंगे भी नहीं शुभमन गिल! भारतीय स्क्वाड पर नए अपडेट ने मचाई सनसनी

शुभमन गिल, जिन्हें कई रिपोर्ट्स में टी20 टीम का उपकप्तान बनने का दावेदार बताया जा रहा था, अब उनके एशिया कप 2025 में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता फिलहाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी से खुश हैं और इसी कारण गिल को टीम में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है.

उपकप्तानी तो दूर, गिल के लिए टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे यही लग रहा है कि गिल को टी20 टीम में जगह मिलना भी मुश्किल है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “भारत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ आगे बढ़ना चाहती है, इसलिए गिल को फिलहाल टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है. यहां तक कि यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार सीरीज खेली थी, और मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टी20 टीम में चुने जाने की संभावना कम है. चयनकर्ताओं ने जायसवाल से कहा है कि वह रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करें.”

9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका मुकाबला यूएई से होगा. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला ओमान से खेलेगी. यह मुकाबला 19 सितंबर को होगा.

तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान एक, दो नहीं तीन बार हो सकता है. पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिडे़ंगी. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर-4 में जगह बना लेती हैं, तो दूसरी बार दोनों टीमों का मुकाबला होगा. वहीं दोनों टीमें फाइनल में जगह बना लेती हैं, तो खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों के बीच तीसरी बार मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें- किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप का खिताब? भारत-पाकिस्तान समेत जानें सभी टीमों का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow