आ गया स्वाद...चाय पियेगा..., पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद बुरी तरह ट्रोल हुए शाहिद अफरीदी
मंगलवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद और लश्कर के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए. इस एयर स्ट्राइक के लिए 9 जगहों को चुना गया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश को रचा जा रहा था. इस जवाबी हमले को लेकर भारतीय सेना की खूब तारीफ़ हो रही है. लोग पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक बयान दिया था. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को मारा था. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. पाकिस्तान का नाम आने से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि, "तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब तुम नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को." 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ट्रोल हुए शाहिद अफरीदी Shahid Afridi ???????? pic.twitter.com/HhaBuSOcLw — Dr Sandy???? (@Dr_SOM12) May 7, 2025 Me and my Bois to Shahid Afridi#OperationSindoor pic.twitter.com/o4PCQGWVDF — Bakchodiism (@bakchodiism) May 7, 2025 Shahid Afridi ji(so called pathan) , yar chai pine bheja tha apne logo ko.... Ap to so ke hi nhi uth rahe hai... Koi nhi chai patti, dudh aur chini bheji hai apko mil hi gaya hoga... @SDhawan25@SAfridiOfficial @IrfanPathan — Prabhat Kr Kumar (@PrabhatKrKumar1) May 7, 2025 Dhawan to Shahid Afridi #OperationSindoor pic.twitter.com/OyAHGtj72n — Bakchodiism (@bakchodiism) May 7, 2025 सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्पष्ट किया गया कि ये हमला जैश ए मोहम्मद, लश्कर के आतंकी ठिकानों पर किया गया. ये उकसाने वाला बिलकुल नहीं था, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को इसमें टारगेट नहीं बनाया गया. ना ही किसी आम नागरिक को इसमें नुकसान हुआ. ये वो ठिकाने थे, जो पाकिस्तान और पीओके में थे, यहां से भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रची जा रही थी. ऑपरेशन सिंदूर क्या होता है? 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया, इसमें 26 लोगों को मार दिया गया. अधिकतर लोगों के सर में गोली मारी, जिसके बाद देशभर में गुस्सा था और पाकिस्तान से इस हमले के बदले की मांग उठ रही थी. क्योंकि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. 7 मई 2025 को भारतीय सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया.

मंगलवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद और लश्कर के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए. इस एयर स्ट्राइक के लिए 9 जगहों को चुना गया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश को रचा जा रहा था. इस जवाबी हमले को लेकर भारतीय सेना की खूब तारीफ़ हो रही है. लोग पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक बयान दिया था.
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को मारा था. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. पाकिस्तान का नाम आने से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि, "तुम लोगों की 8 लाख की फ़ौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब तुम नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को."
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ट्रोल हुए शाहिद अफरीदी
Shahid Afridi ???????? pic.twitter.com/HhaBuSOcLw — Dr Sandy???? (@Dr_SOM12) May 7, 2025
Me and my Bois to Shahid Afridi#OperationSindoor pic.twitter.com/o4PCQGWVDF — Bakchodiism (@bakchodiism) May 7, 2025
Shahid Afridi ji(so called pathan) , yar chai pine bheja tha apne logo ko....
Ap to so ke hi nhi uth rahe hai...
Koi nhi chai patti, dudh aur chini bheji hai apko mil hi gaya hoga... @SDhawan25@SAfridiOfficial @IrfanPathan — Prabhat Kr Kumar (@PrabhatKrKumar1) May 7, 2025
Dhawan to Shahid Afridi #OperationSindoor pic.twitter.com/OyAHGtj72n — Bakchodiism (@bakchodiism) May 7, 2025
सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना
रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्पष्ट किया गया कि ये हमला जैश ए मोहम्मद, लश्कर के आतंकी ठिकानों पर किया गया. ये उकसाने वाला बिलकुल नहीं था, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को इसमें टारगेट नहीं बनाया गया. ना ही किसी आम नागरिक को इसमें नुकसान हुआ. ये वो ठिकाने थे, जो पाकिस्तान और पीओके में थे, यहां से भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रची जा रही थी.
ऑपरेशन सिंदूर क्या होता है?
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया, इसमें 26 लोगों को मार दिया गया. अधिकतर लोगों के सर में गोली मारी, जिसके बाद देशभर में गुस्सा था और पाकिस्तान से इस हमले के बदले की मांग उठ रही थी. क्योंकि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. 7 मई 2025 को भारतीय सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया.
What's Your Reaction?






