अब श्रीलंका में भी मिलेगा भारतीय कैंपा कोला, मुकेश अंबानी का दुनियाभर में जलवा
Reliance Campa Cola: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने श्रीलंका में अपने भारतीय पेय ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने एलिफेंट हाउस ब्रांड के निर्माता सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ साझेदारी की है. अब श्रीलंकाई उपभोक्ता भी किफायती दामों पर कैंपा का आनंद ले सकेंगे. श्रीलंका में कैंपा पोर्टफोलियो में कैंपा कोला, लेमन, ऑरेंज और कैंपा एनआरजी गोल्ड बूस्ट तथा बेरी किक जैसी एनर्जी रेंज शामिल होंगी. 250 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 100 रुपये रखी गई है. इससे पहले, फरवरी 2024 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एलिफेंट हाउस बेवरेजेज को भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक उतारा था. इस साझेदारी पर रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री केतन मोदी ने कहा, “हम अपने मूल्यवान साझेदार एलिफेंट हाउस बेवरेजेज के साथ श्रीलंकाई बाज़ार में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. कैंपा एक पुराना भारतीय ब्रांड है, जिसकी स्थापना 50 साल से भी पहले हुई थी और जिसे आज भी उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है. हम दीर्घकालिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस क्षेत्र में तीव्र विकास की अपार संभावनाएं देखते हैं. ग्राहकों को उचित और किफायती कीमतों पर बेहतरीन और वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने का हमारा एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.” श्रीलंका की सीलोन कोल्ड स्टोर्स, दरअसल जॉन कील्स समूह की सहायक कंपनी है. कैंपा के लॉन्च पर जॉन कील्स कंज्यूमर फूड्स सेक्टर के अध्यक्ष श्री दामिंदा गमलाथ ने कहा, “हमें श्रीलंका में कैंपा बेवरेजेज लाने के लिए अग्रणी वैश्विक समूह रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ सहयोग करने पर गर्व है. यह साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले, विविध पेय विकल्प प्रदान करने के हमारे समर्पण को दर्शाती है. यह रणनीतिक गठबंधन न केवल हमारे पेय पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा, बल्कि देश के प्रतिस्पर्धी पेय बाजार में एक प्रमुख स्थानीय खिलाड़ी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करेगा.” ये भी पढ़ें: IT कंपनियों के निवेशकों को इस साल भारी चपत, टेक महिंद्रा से TCS तक 25% गिरा मार्केट कैप, जानें वजह

Reliance Campa Cola: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने श्रीलंका में अपने भारतीय पेय ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने एलिफेंट हाउस ब्रांड के निर्माता सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ साझेदारी की है. अब श्रीलंकाई उपभोक्ता भी किफायती दामों पर कैंपा का आनंद ले सकेंगे. श्रीलंका में कैंपा पोर्टफोलियो में कैंपा कोला, लेमन, ऑरेंज और कैंपा एनआरजी गोल्ड बूस्ट तथा बेरी किक जैसी एनर्जी रेंज शामिल होंगी.
250 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 100 रुपये रखी गई है. इससे पहले, फरवरी 2024 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एलिफेंट हाउस बेवरेजेज को भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक उतारा था.
इस साझेदारी पर रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री केतन मोदी ने कहा, “हम अपने मूल्यवान साझेदार एलिफेंट हाउस बेवरेजेज के साथ श्रीलंकाई बाज़ार में प्रवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. कैंपा एक पुराना भारतीय ब्रांड है, जिसकी स्थापना 50 साल से भी पहले हुई थी और जिसे आज भी उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है. हम दीर्घकालिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस क्षेत्र में तीव्र विकास की अपार संभावनाएं देखते हैं. ग्राहकों को उचित और किफायती कीमतों पर बेहतरीन और वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने का हमारा एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.”
श्रीलंका की सीलोन कोल्ड स्टोर्स, दरअसल जॉन कील्स समूह की सहायक कंपनी है. कैंपा के लॉन्च पर जॉन कील्स कंज्यूमर फूड्स सेक्टर के अध्यक्ष श्री दामिंदा गमलाथ ने कहा, “हमें श्रीलंका में कैंपा बेवरेजेज लाने के लिए अग्रणी वैश्विक समूह रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ सहयोग करने पर गर्व है. यह साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले, विविध पेय विकल्प प्रदान करने के हमारे समर्पण को दर्शाती है. यह रणनीतिक गठबंधन न केवल हमारे पेय पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा, बल्कि देश के प्रतिस्पर्धी पेय बाजार में एक प्रमुख स्थानीय खिलाड़ी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करेगा.”
What's Your Reaction?






