अब वॉट्सऐप से ले सकेंगे ब्रेक, डेटा रहेगा सुरक्षित... आ रहा लॉगआउट फीचर, जानें इसके बारे में सबकुछ

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कभी-कभी वॉट्सऐप से ब्रेक लेना चाहते हैं, लेकिन अकाउंट डिलीट करना या ऐप हटाना नहीं चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर देने वाला है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. जी हां, वॉट्सऐप में जल्द "लॉगआउट" का ऑप्शन आने वाला है. अब जब चाहें वॉट्सऐप से बाहर निकलें  अब तक वॉट्सऐप यूजर्स के पास ऐप से दूरी बनाने का कोई आसान तरीका नहीं था. या तो ऐप को अनइंस्टॉल करना पड़ता था या फिर अकाउंट डिलीट करना पड़ता था. लेकिन  दोनों ही विकल्प किसी के लिए भी सुविधाजनक नहीं होते. लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आप आराम से वॉट्सऐप से लॉगआउट कर सकेंगे, वो भी बिना अपना डेटा खोए. कैसे करेगा ये फीचर काम? रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया लॉगआउट फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे फेसबुक या जीमेल में होता है. आप ऐप से बाहर हो जाएंगे, लेकिन आपके मैसेज, ग्रुप और मीडिया सब कुछ वैसे ही सुरक्षित रहेगा जैसे आपने छोड़ा था. जब दोबारा लॉगिन करेंगे तो वही से सब कुछ फिर से चालू हो जाएगा. छुट्टियों में सुकून और फोकस  सोचिए, छुट्टी के दिन आप परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और तभी वॉट्सऐप पर ढेर सारे मैसेज आने लगें. ना चाहते हुए भी ध्यान भटक ही जाता है. लेकिन लॉगआउट ऑप्शन के बाद आप जब चाहें, वॉट्सऐप को बंद कर सकते हैं और मन की शांति पा सकते हैं. एक फोन में दो अकाउंट? अब आसान यह फीचर उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा जो एक ही फोन में दो अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं. जैसे ही आप एक अकाउंट से लॉगआउट करेंगे, दूसरा अकाउंट आसानी से एक्टिवेट कर पाएंगे – बिना किसी झंझट के.  डेटा के दो विकल्प लॉगआउट करते समय यूजर्स को दो ऑप्शन मिल सकते हैं: डेटा को सुरक्षित रखना- जिससे आपका सारा चैट, मीडिया और ग्रुप मेम्बरशिप जस की तस बनी रहे सारा डेटा हटाना- अगर आप एकदम नई शुरुआत करना चाहते हैं लगातार हो रहा है वॉट्सऐप में बदलाव वॉट्सऐप लगातार खुद को बेहतर बनाने में लगा है. हाल ही में iPad यूजर्स के लिए भी डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे ये साफ है कि कंपनी अब हर डिवाइस और हर यूजर के अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है. अब तक जिस फीचर का इंतजार था, वो आखिरकार आने वाला है. वॉट्सऐप का लॉगआउट फीचर न सिर्फ आपकी डिजिटल हेल्थ को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपको ऐप के इस्तेमाल पर और भी ज़्यादा कंट्रोल देगा. बस थोड़ा इंतजार और, फिर आप तय करेंगे कब वॉट्सऐप चलाना है और कब नहीं.

May 30, 2025 - 12:30
 0
अब वॉट्सऐप से ले सकेंगे ब्रेक, डेटा रहेगा सुरक्षित... आ रहा लॉगआउट फीचर, जानें इसके बारे में सबकुछ

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कभी-कभी वॉट्सऐप से ब्रेक लेना चाहते हैं, लेकिन अकाउंट डिलीट करना या ऐप हटाना नहीं चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है. जल्द ही वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर देने वाला है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. जी हां, वॉट्सऐप में जल्द "लॉगआउट" का ऑप्शन आने वाला है.

अब जब चाहें वॉट्सऐप से बाहर निकलें 

अब तक वॉट्सऐप यूजर्स के पास ऐप से दूरी बनाने का कोई आसान तरीका नहीं था. या तो ऐप को अनइंस्टॉल करना पड़ता था या फिर अकाउंट डिलीट करना पड़ता था. लेकिन  दोनों ही विकल्प किसी के लिए भी सुविधाजनक नहीं होते. लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आप आराम से वॉट्सऐप से लॉगआउट कर सकेंगे, वो भी बिना अपना डेटा खोए.

कैसे करेगा ये फीचर काम?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया लॉगआउट फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे फेसबुक या जीमेल में होता है. आप ऐप से बाहर हो जाएंगे, लेकिन आपके मैसेज, ग्रुप और मीडिया सब कुछ वैसे ही सुरक्षित रहेगा जैसे आपने छोड़ा था. जब दोबारा लॉगिन करेंगे तो वही से सब कुछ फिर से चालू हो जाएगा.

छुट्टियों में सुकून और फोकस 

सोचिए, छुट्टी के दिन आप परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और तभी वॉट्सऐप पर ढेर सारे मैसेज आने लगें. ना चाहते हुए भी ध्यान भटक ही जाता है. लेकिन लॉगआउट ऑप्शन के बाद आप जब चाहें, वॉट्सऐप को बंद कर सकते हैं और मन की शांति पा सकते हैं.

एक फोन में दो अकाउंट? अब आसान

यह फीचर उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा जो एक ही फोन में दो अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं. जैसे ही आप एक अकाउंट से लॉगआउट करेंगे, दूसरा अकाउंट आसानी से एक्टिवेट कर पाएंगे – बिना किसी झंझट के.

 डेटा के दो विकल्प

लॉगआउट करते समय यूजर्स को दो ऑप्शन मिल सकते हैं:

  • डेटा को सुरक्षित रखना- जिससे आपका सारा चैट, मीडिया और ग्रुप मेम्बरशिप जस की तस बनी रहे
  • सारा डेटा हटाना- अगर आप एकदम नई शुरुआत करना चाहते हैं

लगातार हो रहा है वॉट्सऐप में बदलाव

वॉट्सऐप लगातार खुद को बेहतर बनाने में लगा है. हाल ही में iPad यूजर्स के लिए भी डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे ये साफ है कि कंपनी अब हर डिवाइस और हर यूजर के अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है. अब तक जिस फीचर का इंतजार था, वो आखिरकार आने वाला है. वॉट्सऐप का लॉगआउट फीचर न सिर्फ आपकी डिजिटल हेल्थ को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपको ऐप के इस्तेमाल पर और भी ज़्यादा कंट्रोल देगा. बस थोड़ा इंतजार और, फिर आप तय करेंगे कब वॉट्सऐप चलाना है और कब नहीं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow