अफगानिस्तान को क्यों 2025 एशिया कप जीतने का माना जा रहा दावेदार? इन 3 कारणों में छिपा दावेदारी का राज

Afghanistan In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अलावा बाकी सभी टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग चीन और श्रीलंका हैं. अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी बार एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार टीम में शामिल महारथी ये टाइटल हासिल कर सकते हैं. एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान सबसे बड़े दावेदार के तौर पर नजर आ रहा है. एशिया कप में अफगानिस्तान की दावेदारी एशिया कप 2025 जीतने की रेस में अफगानिस्तान एक मजबूत टीम के तौर पर निकलकर आ रही है. अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें इसका लीग स्टेज में मुकाबला श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन के साथ होगा. अफगानिस्तान के इस पड़ाव को पार करके सुपर-4 में जाने की काफी उम्मीद है. आइए उन तीन बड़े कारणों के बारे में जानते हैं, जो ये बता रहे हैं कि इस बार एशिया कप अफगानिस्तान जीत सकता है. राशिद खान की धाकड़ गेंदबाजी अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है. राशिद खान ने ये मुकाम 1 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में हासिल किया. इस मैच में राशिद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अगर राशिद का ये फॉर्म एशिया कप में भी बरकरार रहता है, तब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का इस खिलाड़ी के आगे टिक पाना मुश्किल होगा. वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को दी मात वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान टीम ने शानदार परफॉर्म किया था. ये टीम अब बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मात देकर अफगानिस्तान ने ये बता दिया था कि आने वाले टूर्नामेंट में वो जीतने के लिए देखेगी. राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ये एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार है. यह भी पढ़ें Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से दी मात, सुपर-4 में बनाई जगह, अब कोरिया से होगी भिड़ंत

Sep 2, 2025 - 18:30
 0
अफगानिस्तान को क्यों 2025 एशिया कप जीतने का माना जा रहा दावेदार? इन 3 कारणों में छिपा दावेदारी का राज

Afghanistan In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अलावा बाकी सभी टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग चीन और श्रीलंका हैं. अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी बार एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार टीम में शामिल महारथी ये टाइटल हासिल कर सकते हैं. एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान सबसे बड़े दावेदार के तौर पर नजर आ रहा है.

एशिया कप में अफगानिस्तान की दावेदारी

एशिया कप 2025 जीतने की रेस में अफगानिस्तान एक मजबूत टीम के तौर पर निकलकर आ रही है. अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें इसका लीग स्टेज में मुकाबला श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन के साथ होगा. अफगानिस्तान के इस पड़ाव को पार करके सुपर-4 में जाने की काफी उम्मीद है. आइए उन तीन बड़े कारणों के बारे में जानते हैं, जो ये बता रहे हैं कि इस बार एशिया कप अफगानिस्तान जीत सकता है.

राशिद खान की धाकड़ गेंदबाजी

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है. राशिद खान ने ये मुकाम 1 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में हासिल किया. इस मैच में राशिद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अगर राशिद का ये फॉर्म एशिया कप में भी बरकरार रहता है, तब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का इस खिलाड़ी के आगे टिक पाना मुश्किल होगा.

वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को दी मात

वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान टीम ने शानदार परफॉर्म किया था. ये टीम अब बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मात देकर अफगानिस्तान ने ये बता दिया था कि आने वाले टूर्नामेंट में वो जीतने के लिए देखेगी. राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ये एशिया कप जीतने की बड़ी दावेदार है.

यह भी पढ़ें

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से दी मात, सुपर-4 में बनाई जगह, अब कोरिया से होगी भिड़ंत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow